खरसिया : अंतर्राष्ट्रीय मूलनिवासी दिवस के अवसर पौधारोपण किया गया।गुरू घासीदास नर्सरी मौहापाली खरसिया के संचालक श्याम कुमार बंजारे के तत्वावधान में अमृत सरोवर मौहापाली में विशाल पौधारोपण किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय मूलनिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में महिलाओं ने भी सक्रियता से भाग लिया और सभी के सहयोग से शताधिक पौधे रोपित किए गए।
आयोजक श्याम कुमार बंजारे ने सभी का आह्वान करते हुए कहा, “पौधा जैसे-जैसे बड़ा होता जाएगा प्रकृति के साथ-साथ सब के लिए उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता जाएगा। सभी का धन्यवाद, पौधारोपण कार्यक्रम में सभी महत्वपूर्ण सहभागी रहे।”
पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित सामाजिक चिंतक लेखक राकेश नारायण बंजारे ने इसे बेहद प्रेरणादायक एवं सराहनीय पहल बताया।
कार्यक्रम में रेवती पटैल, ललिता राठिया, ललिताबाई, भुनेश्वरी पटैल, अनीता पटैल, जमुना बाई, चेतन बाई, टिंगला बाई, रथ बाई, बिमला बाई, रत्ना बाई, देवमाति, पुनिताबाई, मीना तम्बोली, दयाराम, मनोहर लाल, बंटी, विशाल, महेंद्र, मधुराज घृतलहरे, डमरूधर रात्रे, कोमल रात्रे, राकेश नारायण बंजारे, हेम लाल कुर्रे, ओम प्रकाश टंडन, धनिया जोल्हे, भारत जोल्हेे उपस्थित रहे।
आयोजक द्वारा पौधारोपण के पश्चात सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
पौधारोपण के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
