रायगढ़, 19 जुलाई 2023/ सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आज आरोग्यम सभाकक्ष में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के सफल संचालन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी श्री भानु प्रताप पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण तथा डिजिटललाईजेशन हेतु भारत सरकार द्वारा यू-विन पोर्टल के माध्यम से मिशन इंद्रधनुष अंतर्गत प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर एवं तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक तीन चरणों में चलाया जायेगा। जिसके अतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चे का टीकाकरण किया जायेगा। इस अभियान की तैयारी के लिये मितानिन के द्वारा घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चे एवं गर्भवती माताएं जिनको टीका नही लग पाया है उनको चिंहाकित कर हेडकाउन्ट सूची तैयार की जायेगी। जिसके आधार पर छुटे हुए लक्ष्य हितग्राहियों एवं क्षेत्रों में 100 प्रतिशत टीकाकरण सूक्ष्म कार्ययोजना बनायी जायेगी। जमीनी स्तर के मोबालाईजर तथा वेक्सीनेटर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। भविष्य में टीकाकरण का डिजिटलाईजेशन से टीकाकरण सत्रों का नियोजन, हितग्राहियों की सूचना एवं टीकाकृत हितग्राहियों का सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन मिल पाएगा। उक्त प्रशिक्षण में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानु प्रताप पटेल तथा वी.सीसीएम कोल्डचेन मैनेजर श्री पंकज मिश्रा द्वारा दिया गया। राज्य स्तरीय प्रशिक्षण पश्चात डब्लूएचओ डॉ. प्रशांत, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य शिक्षक श्री उमेद पटेल, बीईटीओ, सहायक ग्रेड-3, जिला मोबालाइजेशन अधिकारी, जिला समन्वयक मितानिन, हॉस्पिटल अधीनस्थ कंसलटेंट सहित अन्य मोबालाइजर उपस्थित रहे।
सघन मिशन इंद्रधनुष के सफल संचालन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh