बरमकेला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल ने बरमकेला जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 2 से भारी जनसमर्थन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भव्य रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी से माहौल पूरी तरह कांग्रेसमय हो गया।
नामांकन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। समर्थकों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला, जो आगामी चुनाव में उनकी मजबूत दावेदारी का संकेत दे रहा है।
इस अवसर पर पवन अग्रवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की प्रगति और बदलाव का चुनाव है।
बरमकेला में इस चुनावी मुकाबले को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।