सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 मई 2025/राजस्व कार्यों के त्वरित निराकरण करने के मद्देनजर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने तहसील कार्यालय सरसीवा और भटगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसीलदारों से राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। कलेक्टर ने नामांतरण, फौती नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन, रिकॉर्ड दुरुस्ती जैसे समस्त राजस्व प्रकरणों को पंजीबद्ध करने एवं उचित संधारण हेतु वाचक तहसीलदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समय सीमा से बाहर लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए समयबद्ध निराकरण हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया। दोनों तहसील में उपस्थित कृषकों, ग्रामीणों, कोटवार एवं अधिवक्ता से तहसील कार्यालय में हो रहे काम के संबंध में पूछताछ कर कार्यप्रणाली का जायजा लिया।
कलेक्टर डॉ कन्नौजे द्वारा तहसील भवन के संबंध में जानकारी लेने पर तहसीलदार पूनम तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील कार्यालय का स्वयं का भवन नहीं है। इसी तरह कलेक्टर द्वारा तहसील भवन के चिन्हांकित शासकीय भूमि का अवलोकन कर तहसीलदार सरसीवां को लोक निर्माण विभाग से भवन निर्माण की नस्ती में प्रगति से अवगत कराने का निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि डॉ कन्नौजे ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों में राजस्व प्रकरणों के संबंध में मंगलवार को राजस्व अधिकारियों को बैठक लेकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए थे, जिसका भौतिक निरीक्षण करने के लिए बिलाईगढ़ के तहसीलों का दौरा किए।