मुंगेली, 01 मई 2025// कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण में लापरवाही बरतने वाले 06 अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी और सीएमओ पथरिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जनहित में आयोजित समाधान शिविरों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। सभी संबंधित अधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के पूर्व सभी लंबित आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि नागरिकों को वास्तविक लाभ मिल सके। उन्होंने कई विभागों द्वारा सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर प्रसन्नता भी जाहिर की।
कलेक्टर ने बताया कि 05 मई से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आवेदकों को उनके आवेदन की स्थिति से अवगत कराया जाएगा तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ मौके पर वितरित किए जाएंगे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को जिला कलेक्टोरेट में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, सभी नोडल अधिकारियों को शिविर स्थल का निरीक्षण कर जायजा लेने और शिविर के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय, अपर कलेक्टर श्री गिरधारी लाल यादव, श्रीमती मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
*ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविर के लिए तिथि निर्धारित*
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत 05 मई से 31 मई तक जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में शासन की योजनाओं की जानकारी, आवेदन की स्थिति, लाभ वितरण सहित कई जनकल्याणकारी गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 05 मई को ग्राम दौना के शासकीय माध्यमिक स्कूल, 06 मई को मंदिर परिसर सेतगंगा, 07 मई को स्कूल मैदान राम्हेपुर एन., 08 मई को खेल मैदान अमोरा, 09 मई को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर भालापुर, 10 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान डिंडौरी, 13 मई को शासकीय हाईस्कूल मैदान बदरा ब, 13 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान खपरीकला, 14 मई को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धरमपुरा, 15 मई को सिद्ध मुनिबाबा मेला मैदान सेमरसल, 16 मई को मेला स्थल पथरगढ़ी, 17 मई को हाइस्कूल परिसर पण्डरभट्ठा, 19 मई को शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल मैदान बिजराकछार, 20 मई को खेल मैदान हथनीकला, 21 मई को धान खरीदी केन्द्र के पास कंतेली और शासकीय हाइस्कूल मैदान कोयलारी, 22 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान गोड़खाम्ही, 23 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान पड़ियाईन, 24 मई को चारभाठा और शासकीय हाइस्कूल मैदान बैगाकापा, 26 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान मनोहरपुर, 27 मई को क्रिकेट खेल मैदान सल्फा, 28 मई को कृषि कॉलेज के समाने चातरखार, 29 मई को शासकीय हाइस्कूल मैदान चेचानडीह, 30 मई को स्कूल परिसर के पास थाना के पास छतौना और 31 मई को ग्राम लालाकापा में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।