सक्ती, 25 जून 2024/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा जनदर्शन में प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियो की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। जनदर्शन में आज कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए है।
जनदर्शन में आज ग्राम औरदा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी के पास स्थित डीजे हाउस को हटाने, सक्ती वार्ड नंबर 2 निवासी श्री शरद कुमार कसेर ने किसान सम्मान निधि के लिए बैंक खाता लिंक कराने, तहसील अड़भार निवासी श्री रामलाल ने बटवारा प्रकरण निराकरण करने, सकरेलीकला निवासी श्रीमती दुर्गा प्रसाद केंवट ने जमीन पर जबरन कब्जा करने के संबंध में शिकायत, देवरीमठ निवासी श्री बाबूलाल ने ऋण पुस्तिका में खसरा नंबर दर्ज कराने, तहसील हसौद निवासी श्रीमती समारीन बाई ने लोक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण में आये जमीन का मुआवजा दिलाने, तहसील अड़भार निवासी श्री श्याम कुमार द्वारा ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराने, औरदा निवासी श्री उमाशंकर यादव द्वार दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन, ग्राम हरदी निवासी श्री पेसलाल बंजारे द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की राशि दिलाये जाने सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा राजस्व, आवास, पेंशन भुगतान, भूमि विवाद सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है।