सक्ती, 25 जून 2024// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के क्षेत्र में ब्लैक-स्पॉट,अन्य दुर्घटना संभावित सड़क या स्थान का चिन्हांकित करना, राष्ट्रीय राजमार्ग मुख्य मार्ग में आवश्यकता अनुसार चेतावनी बोर्ड, सूचनात्मक बोर्ड लगाया जाना, तेज व खतरनाक रूप से वाहन संचालन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन पर रोक लगाना, सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरुकता अभियान (यातायात), स्कूल-कॉलेज में यातायात नियमों को बढ़ावा देने हेतु जागरुकता अभियान चलाना, स्कूल बसों की चेकिंग माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये गाईड लाईन अनुसार 16 बिंदुओं पर जांच करना, नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना, आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपाय करना, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करना, जिले में ट्रेफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए l बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रमा पटेल, जिला परिवहन अधिकारी श्री गौरव साहू सहित समिति के संबंधित सदस्य उपस्थित थे l
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh