रायपुर /रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने मेसर्स जिंदल पावर लिमिटेड की प्रस्तावित गारे-पाल्मा ओपन एवं अंडरग्राउंड कोलफील्ड परियोजना (क्षेत्रफल 3020 हेक्टेयर, उत्पादन क्षमता 15 एमटीपीए) पर जनसुनवाई की तारीख घोषित कर दी है। यह परियोजना रायगढ़ जिले में स्थापित की जानी प्रस्तावित है।
पर्यावरण मंडल द्वारा जारी सूचना के अनुसार जनसुनवाई सोमवार, 8 दिसंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे से ग्राम धौराभाठा स्थित साप्ताहिक बाजार चौक (शासकीय हाई स्कूल के पास) में आयोजित होगी। इस परियोजना के संबंध में स्थानीय नागरिक अपनी आपत्तियाँ, सुझाव और टिप्पणियाँ सूचना जारी होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर क्षेत्रीय कार्यालय, पर्यावरण संरक्षण मंडल, मथौखला रायगढ़ में लिखित स्वरूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।सूचना में यह भी बताया गया है कि जनसुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन अनिवार्य होगा।
इसी क्रम में ड्राफ्ट ईआईए रिपोर्ट अंग्रेजी भाषा में तथा संक्षिप्त सार रिपोर्ट हिंदी और अंग्रेजी में संबंधित कार्यालयों — कलेक्टर रायगढ़, जिला पंचायत रायगढ़, जनपद पंचायत तमनार, विभिन्न ग्राम पंचायतें एवं पर्यावरण संरक्षण मंडल के रायपुर व रायगढ़ स्थित कार्यालयों में अवलोकन के लिए उपलब्ध कराई गई है।पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव ने सभी प्रभावित एवं संबंधित लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में जनसुनवाई में शामिल होकर अपने सुझाव और विचार प्रस्तुत करें।
