रायगढ़ :- आकाशवाणी रायगढ़ में ०२ अक्टूबर से ३१ अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान ५.० मनाया जा रहा है। विगत ५ वर्षों से हर वर्ष इस समयावधि में समस्त अधिकारी और कर्मचारी, ऑफिस, कैम्पस और कॉलोनी को स्वच्छ बनाने और अनुरक्षण में अपना योगदान देते हैं। कार्यक्रम प्रमुख एव केंद्र के नोडल अधिकारी नीरज प्रभाकर ने जानकारी दी कि पूरे कैम्पस और कॉलोनी में उगे घास और रिक्त स्थानों की सघन सफाई की जा रही है। कार्यालय में समयावधि पूर्ण हो चुकी फाइलों को चिन्हित कर नियोजित ढंग से नष्ट किया जा रहा है। लगभग २५ वर्षों से बेकार पड़ी कार्यालयीन वाहन की भी नीलामी की गई है। तकनीकी नोडल कौशलेेंद्र साय पैंकरा के मार्गदर्शन में वाइरिंग, एलटी पैनल, जनरेटर इत्यादि के अनुरक्षण का कार्य किया जा रहा है।
आकाशवाणी रायगढ़ मेें चल रहा स्वच्छता अभियान 5.0
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
