रायगढ़, 31 जुलाई2023/ रायगढ़ जिले के 04 विधानसभा क्षेत्र मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सहमति एवं स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिसके तहत जिले में कुल 11 नये मतदान केन्द्र बनाये गये है। इसी तरह 25 स्थल परिवर्तन, 38 भवन परिवर्तन, 23 मतदान केन्द्र के भवन का नाम परिवर्तन, 01 अनुभाग परिवर्तन एवं 4 अनुभाग के नामकरण में परिवर्तन हुआ है।
जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा में 2 नये मतदान केन्द्र, 3 स्थल परिवर्ततन, 11 भवन परिवर्तन एवं 4 मतदान केन्द्र के भवन का नाम परिवर्तन हुआ है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ में 8 स्थल परिवर्तन, 7 भवन परिवर्तन एवं 4 मतदान केन्द्र के भवन का नाम परिवर्तन हुआ है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया में 10 स्थल परिवर्तन, 9 भवन परिवर्तन एवं 9 मतदान केन्द्र के भवन का नाम परिवर्तन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ में 9 नये मतदान केन्द्र, 4 स्थल परिवर्तन, 11 भवन परिवर्तन, 6 मतदान केन्द्र के भवन का नाम परिवर्तन, 01 अनुभाग परिवर्तन एवं 4 अनुभाग के नामकरण में परिवर्तन किया गया है।
जिसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा में 282 मतदान केन्द्र, 16-रायगढ़ में 292 मतदान केन्द्र (रायगढ़ जिला में 233 एवं सारंगढ़ जिला में 59), 18-खरसिया में 289 एवं 19-धरमजयगढ़ के 281 मतदान केन्द्र हो गये हैं।
नये मतदान केन्द्र
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा अंतर्गत बनाये गये 2 नये मतदान केन्द्रों में मतदान केन्द्र क्रमांक-87-प्रा.शा.बसंतपुर एवं 201-तराईमाल-2 हायर सेकण्डरी स्कूल तराईमाल है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में 9 नये मतदान केन्द्रों में मतदान केन्द्र क्रमांक 2-छुहीपहाड़-आंगनबाडी केन्द्र छुहीपहाड़, 20 बरघाट-आंगनबाडी भवन बरघाट (पुसउडेरा), 108- धरमजयगढ़ 14 प्रा.शा.तेन्दूमार, 113- गनपतपुर 2 प्रा.शा. गेल्हापानी, 145-प्रा.शा.बागडाही, 151-प्रा.शा. मदनपुर, 153- प्रा.शा. सुपकोना, 191-आंगनबाडी केन्द्र गेरवानी एवं 216-भलमुड़ी प्रा.शा.भलमुड़ी है।
मतदान केन्द्र का स्थल परिवर्तन
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा में 3 मतदान केन्द्र का स्थल परिवर्तन हुआ है जिनमें मतदान केन्द्र का नाम 150-औरईमुड़ा, भवन का नाम-प्रा.शा.औरईमुड़ा एवं स्थल परिवर्तित भवन का नाम मा.शा. औरईमुड़ा है। इसी तरह 158-कोलम, प्रा.शा. कोलम एवं मा.शा. कोलम (चितवाही) तथा 260-लामीदरहा, प्रा.शा. लामीदरहा एवं स्थल परिवर्तित भवन का नाम ग्राम पंचायत भवन लामीदरहा किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में 8 मतदान केन्द्र का स्थल परिवर्तन हुआ है जिनमें मतदान केन्द्र का नाम 41-रायगढ़ शहर भवन का नाम-सामुदायिक भवन सीजीएम बंगला के पास स्थल परिवर्तित भवन का नाम बाल मंदिर कक्ष क्रमांक-4 है। इसी तरह मतदान केन्द्र का नाम-42-रायगढ़ शहर भवन का नाम-किन्डर वेली स्कूल रामलीला मैदान स्थल परिवर्तित भवन का नाम-सामुदायिक भवन सीजीएम बंगला के पास कक्ष क्र.1, मतदान केन्द्र का नाम-44- रायगढ़ शहर, भवन का नाम-सामुदायिक भवन पुलिस लाईन स्थल परिवर्तित भवन का नाम सामुदायिक भवन सीजीएम बंगला के पास कक्ष क्र.2, मतदान केन्द्र का नाम-102-रायगढ़ शहर परमहंस पाण्डेय नगर कबीर चौक आ.बा. कक्ष क्र.-1 स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शास. मंगल भवन (आँगनबाड़ी केन्द्र) गाँधी नगर रायगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक-108- रायगढ़ शहर प्रतीक्षा बस स्टैण्ड क.नं 2 स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शास. मांगलिक भवन कबीर चौक रायगढ़ कक्ष क्र. 2, मतदान केन्द्र का नाम-141-साल्हेओना प्रा.शा.साल्हेओना स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शा.प्रा.शा. नया भवन साल्हेओना, मतदान केन्द्र का नाम-178-सारसमाल प्रा.शा. सारसमाल स्थलपरिवर्तित भवन का नाम सामुदायिक भवन सारसमाल तथा मतदान केन्द्र का नाम-223-सूरजगढ़ प्रा.शा. सूरजगढ़ स्थल परिवर्तित भवन का नाम-आंगनबाड़ी भवन सूरजगढ़ किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया में 10 मतदान केन्द्र का स्थल परिवर्तन हुआ है जिनमें मतदान केन्द्र का नाम 59-तिउर प्रा.शा. तिउर का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शा.उ.मा.वि.तिउर कक्ष क्र.1, मतदान केन्द्र का नाम-60- तिउर प्रा.शा. तिउर का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शा.उ.मा.वि. तिउर कक्ष क्र 2, मतदान केन्द्र का नाम-61-तिउर प्रा.शा. तिउर स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शा.उ.प्रा.वि. तिउर, मतदान केन्द्र का नाम-83- खरसिया नवीन प्रा.शा. खरसिया (हरिजन मोहल्ला) का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-स्वामी आत्मानंद शा. इंग्लिश मिडियम स्कूल खरसिया, मतदान केन्द्र का नाम-115-कुनकुनी प्रा.शा. राजपारा कुनकुनी का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-प्रा.शा. कुनकुनी, मतदान केन्द्र का नाम-122- बाम्हनपाली प्रा.शा. बाम्हनपाली का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शा.मा.शा. बाम्हनपाली, मतदान केन्द्र का नाम-155- सोण्डका प्रा.शा. सोण्डका का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शा.पूर्व मा.वि. सोण्डका, मतदान केन्द्र क्रमांक-171- डोंगाढकेल प्रा.शा. डोंगाढकेल का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शा.पूर्व मा.वि. डोंगाढकेल, मतदान केन्द्र का नाम-262- केंसरा प्रा.शा. केनसरा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शा.पूर्व मा.शा. केनसरा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक-262- केंसरा प्रा.शा. केनसरा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शा.पूर्व मा.शा. केनसरा किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में 4 मतदान केन्द्र का स्थल परिवर्तन हुआ है जिनमें मतदान केन्द्र का नाम-97- धरमजयगढ़ 5 प्रा.शा. धरमजयगढ़ नीचे पारा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. बाजारपारा धरमजयगढ़, मतदान केन्द्र का नाम-99- धरमजयगढ 7 मा.शा. पश्चिम क.नं. 2 का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-अंग्रेजी मा.शा. डुगरूपारा धरमजयगढ़, मतदान केन्द्र का नाम-115- धौराभांठा प्रा.शा. धौराभांठा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. धौराभांठा एवं मतदान केन्द्र का नाम-178-ढोरम प्रा.शा. ढोरम स्थल परिवर्तित भवन का नाम-पूर्व मा.शा. ढोरम किया गया है।
*मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन*
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा में 11 मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन हुआ है जिनमें मतदान केन्द्र का नाम-17- गहनाझरिया 4 प्रा.शा. बरखोरिया में स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. बरखोरिया, मतदान केन्द्र का नाम-33-राताखण्ड मा.शा. राताखण्ड का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-आँगनबाड़ी केन्द्र राताखण्ड, मतदान केन्द्र का नाम-51-अंगेकेला का नवीन मा.शा.अंगेकेला का परिवर्तित भवन का नाम-प्रा.शा. अंगेकेला, मतदान केन्द्र का नाम-78-तोलमा 2 प्रा.शा. तोलमा क.नं. 02 का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-हायर सेकेण्डरी स्कूल तोलमा, मतदान केन्द्र का नाम-108-झगरपुर 2 प्रा.शा. झगरपुर क.नं. 02 का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-पूर्व मा.शा. झगरपुर, मतदान केन्द्र का नाम-118-गहिरा भवन का नाम प्रा.शा. गहिरा से स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. गहिरा, मतदान केन्द्र का नाम-123-कर्राहन प्रा.शा. कर्राहन का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. कर्राहन, मतदान केन्द्र का नाम-142-मड़वाडूमर प्रा.शा. मड़वाडूमर का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-आंगनबाड़ी केन्द्र मड़वाडूमर, मतदान केन्द्र का नाम-154-बरकसपाली प्रा.शा. बरकसपाली का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. बरकसपाली, मतदान केन्द्र का नाम-155-रेंगालबहरी आंगनबाड़ी भवन रेंगालबहरी का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शास.पूर्व मा.शा.रेंगालबहरी एवं मतदान केन्द्र का नाम-273-भिखारीमाल प्रा.शा. भीखारीमाल का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-प्रा.शा.अतिरिक्त कक्ष भिखारीमाल किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में 7 मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन हुआ है जिनमें मतदान केन्द्र का नाम-35- रायगढ़ शहर शास. दुग्ध प्रदाय योजना कार्यालय क. क्र.1 का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-सामुदायिक भवन राजीव नगर, मतदान केन्द्र का नाम-123- लोईंग प्रा.शा.लोईंग का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मुकुन्ददेव शा.उ.मा.वि. लोईंग, मतदान केन्द्र का नाम-179-तड़ोला 1 प्रा.शा. तड़ोला का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. तड़ोला, मतदान केन्द्र का नाम-180-तड़ोला 2 प्रा.शा. तड़ोला का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. तड़ोला, मतदान केन्द्र का नाम-197- बासनपाली प्रा.शा. बासनपाली का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-प्रा.शा. अतिरिक्त भवन बासनपाली, मतदान केन्द्र का नाम-206- पुसौर 4 शास. बालक प्रा.शा. शास. का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शा.कन्या प्रा.शा. पुसौर, मतदान केन्द्र का नाम-218- टिनमीनी प्रा.शा. टिनमीनी का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. टिनमीनी किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया में 9 मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन हुआ है जिनमें मतदान केन्द्र का नाम-64- बकेली प्रा.शा. बकेली का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शास. पूर्व मा.शा. बकेली, मतदान केन्द्र का नाम-77-औरदा नवीन ग्राम पंचायत भवन का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-प्रा.शा. औरदा, 91- खरसिया नया प्रा.शा. गंज पीछे खरसिया का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मिनी आँगनबाड़ी भवन गंज पीछे खरसिया, मतदान केन्द्र का नाम-195- बोकरामुड़ा प्रा.शा. बोकरामुड़ा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-उ.मा.शा. बोकरामुड़ा, मतदान केन्द्र का नाम-207- कांटाहरदी प्रा.शा. कांटाहरदी का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शास. पूर्व मा.वि.कांटाहरदी, मतदान केन्द्र का नाम-235-तरकेला कन्या प्रा.शा. तरकेला का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शास.उ.मा.वि. तरकेला, मतदान केन्द्र का नाम-248-सेमरा प्रा.शा. सेमरा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-पूर्व मा.शा. सेमरा, मतदान केन्द्र का नाम-250- रूचिदा प्रा.शा. रूचिदा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-पूर्व मा.शा. रूचिदा तथा मतदान केन्द्र का नाम-272- छोटे भण्डार प्रा.शा. छोटेभण्डार का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-सामुदायिक भवन छोटेभण्डार किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में 11 मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन हुआ है जिनमें मतदान केन्द्र का नाम-26-परसा मा.शा. परसा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-आंगनबाड़ी भवन परसा, मतदान केन्द्र का नाम-36-पत्थलगांवखुर्द प्रा.शा. पत्थलगांवखुर्द का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. पत्थलगांवखुर्द, मतदान केन्द्र का नाम-37-बंधनपुर प्रा.शा. बंधनपुर का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मंगलभवन बंधनपुर, मतदान केन्द्र का नाम-74-संगरा प्रा.शा. संगरा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-बालक आश्रम संगरा, मतदान केन्द्र का नाम-104-धरमजयगढ़ 12 प्रा.शा.बेहरापारा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-शास. आई.टी.आई. बेहरापारा धरमजयगढ़, मतदान केन्द्र का नाम-106-धरमजयगढ़ 14 प्रा.शा. बांसजोर का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. बांसजोर धरमजयगढ़, 145-सोखामुड़ा प्रा.शा. सोखामुड़ा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. सोखामुड़ा, मतदान केन्द्र का नाम- 153- कमतरा प्रा.शा. कमतरा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. कमतरा, मतदान केन्द्र का नाम-156-पुसल्दा प्रा.शा. पुसल्दा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. पुसल्दा, मतदान केन्द्र का नाम-233- टेण्डा 2 प्रा.शा. टेण्डा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. टेण्डा तथा मतदान केन्द्र का नाम-244-टेरम 1 प्रा.शा. टेरम का स्थल परिवर्तित भवन का नाम-मा.शा. टेरम किया गया है।
*मतदान केन्द्र के भवन का नाम परिवर्तन*
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा में 4 मतदान केन्द्र के भवन का नाम परिवर्तन हुआ है जिनमें मतदान केन्द्र का नाम- 53- लैलूंगा 2 हाई स्कूल लैलूंगा क.नं. 1 का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-स्वामी आत्मानन्द शास अंग्रेजी मा.वि. क.नं. 1, मतदान केन्द्र का नाम-54- लैलूंगा 3 हाई स्कूल लैलूंगा क.नं. 2 का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-स्वामी आत्मानन्द शास अंग्रेजी मा.वि. क.नं. 2, मतदान केन्द्र का नाम-107-झगरपुर 1 प्रा.शा. झगरपुर क.नं. 1 के स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-प्रा.शा. झगरपुर (बस्तीपारा) क.नं. 1 तथा मतदान केन्द्र का नाम-216- टपरंगा मा.शा. टपरंगा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-प्रा.शा. टपरंगा किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में 4 मतदान केन्द्र के भवन का नाम परिवर्तन हुआ है जिनमें मतदान केन्द्र का नाम-12- रायगढ़ शहर डा. कैलाशनगर काटजू कन्या प्रा.शा. क.नं. 1 का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-शास. हाईस्कूल रामभांठा क.क्र. 01, मतदान केन्द्र का नाम-13-रायगढ़ शहर डा. कैलाशनगर काटजू बालक प्रा.शा. क.नं. 2 का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-डा.कैलाशनगर काटजू प्रा.शा. रामभांठा क.क्र. 2, मतदान केन्द्र का नाम-17-रायगढ़ शहर डा. कैलाशनगर काटजू बालक प्रा.शा. क.नं. 1 का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-डा. कैलाशनगर काटजू प्रा.शा. रामभांठा क.क्र. 1 तथा मतदान केन्द्र का नाम-18- रायगढ़ शहर डा.कैलाशनगर काटजू कन्या प्रा.शा. क.नं. 2 का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-शास. हाईस्कूल रामभांठा क.क्र. 02 किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया में 9 मतदान केन्द्र के भवन का नाम परिवर्तन हुआ है जिनमें मतदान केन्द्र का नाम-81- खरसिया मा.शा.उ. हमालपारा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-शा. पूर्व मा.शा. हमालपारा, मतदान केन्द्र का नाम-82- खरसिया मा.शा.उ. हमालपारा का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-शा. पूर्व मा.शा. हमालपारा, मतदान केन्द्र का नाम-84- खरसिया शास.लाल बहादूर उ.मा.वि. खरसिया का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-लाल बहादूर शास्त्री शा.उ.मा.वि. खरसिया, मतदान केन्द्र का नाम-85- खरसिया शास. लाल बहादूर उ.मा.वि. खरसिया का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन- लाल बहादूर शास्त्री शा.उ.मा.वि. खरसिया, मतदान केन्द्र का नाम-98-रतनमहका प्रा.शा. रतनमहका का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-शास पूर्व मा.शा. रतनमहका, मतदान केन्द्र का नाम-196- नंदेली प्रा.शा. नंदेली का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-शा.उ.मा.वि. नंदेली क.नं. 1, मतदान केन्द्र का नाम-197-नंदेली प्रा.शा. नंदेली का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-शा.उ.मा.वि. क.नं. 2, मतदान केन्द्र का नाम-234- पटेलपाली प्रा.शा. पटेलपाली का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-मा.शा. पटेलपाली तथा मतदान केन्द्र का नाम-284-जिलाड़ी आंगनबाड़ी भवन जिलाड़ी का स्थल परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-प्रा.शा. जिलाड़ी किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में 6 मतदान केन्द्र के भवन का नाम परिवर्तन हुआ है जिनमें मतदान केन्द्र का नाम 1- क्रिन्धा प्रा.शा.क्रिन्धा का परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-मा.शा.क्रिन्धा, मतदान केन्द्र-27 बैरागी मा.शा.बैरागी से परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-प्रा.शा.बैरागी, मतदान केन्द्र-27 जगालमौहा प्रा.शा.जगालमौहा से परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-प्रा.शा.खैराभौना जगालमौहा, मतदान केन्द्र-58 भालूपखना प्रा.शाला पाराघाटी से परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-प्रा.शा.भालूपखना, मतदान केन्द्र-96 धरमजयगढ़ 6 मा.शा.पश्चिम क.नं.2 से परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-कन्या मा.शा.धरमजयगढ़ तथा मतदान केन्द्र 216-लात प्रा.शा.पुनर्वास छाल गंगाधरपुर से परिवर्तित भवन का नाम परिवर्तन-प्रा.शा.लात किया गया है।
अनुभाग परिवर्तन
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में 1 मतदान केन्द्र जहां अनुभाग को शिफ्ट किया गया है इनमें मतदान केन्द्र का नाम-190-धसकामुड़ा अनुभाग का नाम 10. भुण्डीबहरी बैगामोहल्ला तथा 11. भुण्डीबहरी पटेल मोहल्ला का मतदान केन्द्र 192-पोड़ीछाल में शिफ्ट किया गया है।
अनुभाग का नाम परिवर्तन
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में 4 अनुभाग के नाम परिवर्तन किया गया है। इनमें मतदान केन्द्र का नाम-98-धरमजयगढ़ 6 अनुभाग का नाम- धरमजयगढ़ मैदान रोड़ परिवर्तित अनुभाग का नाम- धरमजयगढ़ सिविल लाईन, धरमजयगढ़ बी.ई.ओ. ऑफिस गली परिवर्तित अनुभाग का नाम-धरमजयगढ़ गायत्री मंदिर रोड़ किया गया है। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक-99- धरमजयगढ़ 7 अंतर्गत अनुभाग धरमजयगढ़ गायत्री मंदिर से परिवर्तित अनुभाग का नाम-धरमजयगढ़ पोस्ट ऑफिसपारा 1, अनुभाग का नाम- धरमजयगढ़ सिविल लाइन से परिवर्तित अनुभाग का नाम-धरमजयगढ़ पोस्ट ऑफिसपारा 2, अनुभाग का नाम धरमजयगढ़ बी.टी.आई. परिवर्तित अनुभाग का नाम-धरमजयगढ़ पोस्ट ऑफिस पारा 3, अनुभाग का नाम-4. धरमजयगढ़ पोस्ट ऑफिसपारा परिवर्तित अनुभाग का नाम- धरमजयगढ़ पोस्ट ऑफिसपारा 4, अनुभाग का नाम-धरमजयगढ़ मंस्जिदपारा परिवर्तित अनुभाग का नाम-धरमजयगढ़ मंस्जिदपारा 1 एवं अनुभाग का नाम-6.धरमजयगढ़ मुसलमान मोहल्ला से परिवर्तित अनुभाग का नाम- धरमजयगढ़ मस्जिद पारा 2 किया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 103-धरमजयगढ़ 11 अनुभाग का नाम धरमजयगढ़ खरसिया रोड़ परिवर्तित अनुभाग का नाम-धरमजयगढ़ सिविल लाइन, अनुभाग का नाम- धरमजयगढ़ सिविल लाइन से परिवर्तित अनुभाग का नाम-धरमजयगढ़ पावर हाउस तथा अनुभाग का नाम- धरमजयगढ़ मेडरमार परिवर्तित अनुभाग का नाम-धरमजयगढ़ पटेलपारा है। मतदान केन्द्र क्रमांक-225- नवापारा 2 अनुभाग का नाम-गड़ाईनबहरी स्कूलपारा से परिवर्तित अनुभाग का नाम-नवापारा कालोनी वार्ड नं. 01, अनुभाग का नाम-गड़ाईनबहरी कालोनी अस्पताल पारा परिवर्तित अनुभाग का नाम-नवापारा कालोनी वार्ड नं. 02, अनुभाग का नाम-गड़ाईनबहरी सरकारी स्कूलपारा परिवर्तित अनुभाग का नाम-नवापारा कालोनी वार्ड नं. 03, अनुभाग का नाम-गड़ाईनबहरी आंगन बाड़ी पारा परिवर्तित अनुभाग का नाम- गड़ाईनबहरी आंगनबाड़ीपारा तथा अनुभाग का नाम-गड़ाईनबहरी रठिया पारा परिवर्तित अनुभाग का नाम- गड़ाईनबहरी रठियापारा किया गया है।
नवीन मतदान केन्द्र के लिए बीएलओ नियुक्त
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ अंतर्गत बनाये गये नवीन मतदान केन्द्रों के लिए बीएलओ नियुक्त किए गए है। इनमें नवीन मतदान केन्द्र-छुहीपहाड़ में सहायक शिक्षक श्री ललित कुमार राठिया, बरघाट में रोजगार सहायक श्री मन्नू सिंह सिदार, धरमजयगढ़-14 में सहायक शिक्षक श्री संतोष कुमार राठिया, गनपतपुर-2 में सहायक शिक्षक श्री रूपेश कुमार पैंकरा, बागडाही में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती जानकी राठिया, मदनपुर में आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती उषा बाई बैंगा, सुपकोना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुमित्रा राठिया, गेरवानी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा राठिया एवं भलमुड़ी में ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती विनिता सिदार शामिल है।