बेमेतरा 11 दिसंबर 2024/- छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के आदेशानुसार राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद पंचायत बेमेतरा में विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कंतेली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एस.डी.एम. बेमेतरा श्रीमति दिव्या पोटाई जनपद पंचायत बेमेतरा के अध्यक्ष श्रीमति रीना वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवीन कुमार द्वारा माँ सरस्वती व छत्तीसगढ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलीत कर किया गया। आयोजन में जनपद पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय और विभिन्न ग्राम पंचायत के प्रतिभागीयों द्वारा निर्धारित विधा जिसमें सास्कृतिक में सामूहिक लोकनृत्य एकल एवं दलीय लोकगीत एकल व दलीय लाईफ स्कील में कहानी लेखन, चित्रकला वक्तृत्व कला/तत्कालीन भाषण, कविता थियेमेटिक में विज्ञान मेला युवा कृति में हस्तशिल्प, टेक्सटाईल व कृषि उत्पाद आदि विधाओ में अपनी प्रस्तुति दी गई | युवा महोत्सव में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस महोत्सव में कई युवा प्रतिभाओं ने अपनी कला, संस्कृति और खेल कौशल का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य, संगीत, नाटक, और अन्य पारंपरिक कलाओं में युवाओं की भागीदारी ने माहौल को और अधिक जोशपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को कला एवं संस्कृति के प्रति प्रेरित करना और उन्हें मंच प्रदान करना था । विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभिन्न श्रेणियों जैसे नृत्य, संगीत, नाटक, और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले युवाओं को मंच पर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष अतिथियों ने युवाओं को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार प्रदान किए, जिससे प्रतिभागियों में और अधिक उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ। इस कार्यक्रम ने युवाओं को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने और भविष्य में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दिया। जिसमें लोकनृत्य दलीय में प्रथम जितेश एवं साथी, पंथी नृत्य चारभाठा लोकगीत दलीय में प्रथम श्याम सेन एवं साथी प्रथम, चित्रकला में लोकेश्वर निषाद प्रथम वक्तृत्व कला/तत्कालिक भाषण में रेशमी वर्मा प्रथम कविता लेखन में दिव्यांशु प्रथम कहानी लेखन में पूजा साहू प्रथम हस्तशिल्प कला में सोनिया साहू बालसमुंद प्रथम विज्ञान मेला में एकल में योगिता साहू प्रथम रहें। प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एस.डी.एम. बेमेतरा दिव्या पोटाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवीन कुमार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अरुण खरे अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी भरत बंजारे और विक्रम सिंह ठाकुर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहें। निर्णायक मंडल में श्री गोकुल बंजारे श्री विभाष कुमार मिश्रा, रामकुमार टंडन, नूतन प्रभात कवर राजा तंतुवाय आदि रहे जिन्हे भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य भोजराज कुर्रे जनपद सदस्य प्रतिनिधि मोनूपाल मिथिलेश वर्मा आदि उपस्थित थे |
स्वामी विवेकानंद स्टेडियम मे हुआ युवा महोत्सव का आयोजन
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh