बेमेतरा 31 जुलाई 2023-फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेमेतरा के द्वारा आज सोमवार को राजनीतिक दलों की बैठक ली गई। बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को निर्वाचन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। जिसमें फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में निर्वाचक नामावली के ड्राफ्ट का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त 2023 को किया जाएगा। 02 अगस्त से दावा आपत्ति प्रारंभ होकर निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने अथवा संशोधन के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त है। पुनरीक्षण अवधि में 2 विशेष शिविर 12 व 13 अगस्त 2023 एवं 19 व 20 अगस्त 2023 को आयोजित की जावेगी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। उक्त पुनरीक्षण अवधि में केवल अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 को पात्र व्यक्तियों का आवेदन (फॉर्म-6) प्राप्त किया जाएगा। राजनीतिक दलों के द्वारा बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति की जाएगी। एजेंट की नियुक्ति उसी मतदान केंद्र में की जा सकती है जहां उसका नाम निर्वाचक नामावली दर्ज हो। एजेंट पूरे पुनरीक्षण के अवधि में अधिकतम 30 फार्म जमा कर सकेगा। 30 से अधिक फार्म जमा करने पर एजेंट को एक घोषणा पत्र देना होगा कि उसके द्वारा जमा की गई सभी फार्म को वह स्वयं अच्छे से जांच कर लिया है वह सभी फार्म सही है। बीएलए एक दिन में अधिकतम 10 फार्म जमा कर सकेगा। उक्त बैठक में राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिनको मतदाता सूची को शुद्ध करने प्रक्रिया की जानकारी प्रदान किया गया।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक आयोजित
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh