मुंगेली 20 जुलाई 2023// शत-प्रतिशत पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले के विभिन्न जगहों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 05 लाख तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज मुंगेली विकासखंड के ग्राम जरहागांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान और लोरमी विकासखंड के ग्राम सेमरसल के स्कूल में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और आयुष्मान कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु जिले के अन्य स्कूलों, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों और जहां अधिक संख्या में लोग पहुंचते है, वहां शिविर लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से भी चर्चा कर उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया। कलेक्टर के कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष चिन्हित सरकारी या निजी अस्पताल में 05 लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में चिन्हित गंभीर बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया जाता है।
बता दें कि आयुष्मान कार्ड राशनकार्ड और पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) के साथ कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र अथवा शिविर में जाकर बनवाया जा सकता है। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत के सचिव व मितानिन से भी सहयोग लिया जा सकता है।
कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकान में ईकेवायसी कार्य का किया अवलोकन
कलेक्टर ने ग्राम जरहागांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ईकेवायसी कार्य का भी अवलोकन किया और वहां उपस्थित दो हितग्राहियों का स्वयं पीओएस मशीन के माध्यम से राशनकार्ड और आधार नंबर डालकर ईकेवायसी किया। कलेक्टर ने कहा कि राशनकार्ड में ईकेवायसी अपडेट कराना आसान है। हितग्राही अपना आधार और राशनकार्ड लेकर आसानी से शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ईकेवायसी करा सकते हैं। उन्होंने ऐसे हितग्राही जिनका आधार अपडेट नहीं होने के कारण ईकेवायसी नहीं हो रहा है, उन्हें सबसे पहले आधार सेवा केंद्र जाकर आधार अपडेट कराने की बात कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेन्द्र पैकरा, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, जनपद पंचायत सीईओ श्री राजीव तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।