रायगढ!शिक्षक भोजराम राठिया द्वारा जनपद सदस्य चुनाव में प्रत्याशी चितावर सिदार की छबि खराब करने शोशल मिडिया पर की गयी गलत टिप्पणी व अनर्गल प्रचार वाली अब्यवहारिक व अमानवीय कार्य प्रणाली पर कानून सम्मत कार्यवाही हेतु एक आवेदन खरसिया थाना प्रभारी को देकर मांग की है,कि ऐसे शासकीय सेवारत शिक्षक भोजराम राठिया के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जावे,कुल मिलाकर शिकायत यह है,कि खरसिया विकास खण्ड के ग्राम बसनाझर के निवासी प्रतिष्ठित नागरिक व कई बार सरपंच बीडीसी जैसे प्रतिष्ठा पूर्ण पदों पर जनता द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि रह चुके चितावर सिदार ने हमे जानकारी देते हुए बताया,कि कुछ दिन पूर्व ही सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों में बसनाझर क्षेत्र से जनपद पंचायत खरसिया के लिये जनपद सदस्य के लिए चुनाव में प्रत्यासी थे,इस चुनाव के बीच सोनबरसा के ही सोनबरसा टाइगर नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षक भोजराम राठिया द्वारा चुनाव लड़ रहे चितावर सिदार के खिलाफ अनर्गल एवं मनगढ़ंत बाते लिखकर ग्रुप में जुड़े सदस्यों एवं मेरे मतदाताओं के बीच मेरी छबि को धूमिल कर चुनाव को प्रभावित करने व मुझे चुनाव में पराजित करवाने की साजिश रचकर गैरकानूनी कार्यवाही की गई जिससे मुझे मेरे परिवार सहित काफी मानसिक त्रासदी झेलनी पड़ी,इसलिए अब जबकि मेरा यह चुनाव क्षेत्र की जनता एवं मेरे समर्थकों द्वारा शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने के पश्चात चितावर सिदार ने खरसिया थाने में लिखित शिकायत देकर लिखा है,कि उपरोक्त शिक्षक भोजराम राठिया के विरुद्ध कानून सम्मत कार्यवाही की जावे!
बीडीसी प्रत्यासी के खिलाफ शोशल मीडिया में अनर्गल व गैरकानूनी टिप्पणी करने वाले शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस में की गयी शिकायत

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh