सक्ति।जैजैपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 240 पाव देशी शराब और एक मारुति 800 कार जब्त की है। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर, 2 फरवरी 2024 को गलगला डीह रोड पर पुलिस ने दबिश दी। आरोपी रंजीत खैरवार (34 वर्ष), निवासी खजुरानी, अपनी कार (सीजी 10 बीएम 9666) में अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया।
जब्त शराब की कीमत ₹21,600 आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक गगन बाजपेई, सउनि लखपति प्रधान, आरक्षक श्याम साहू व गोविंद पटेल की अहम भूमिका रही।