बेमेतरा 22 जनवरी 2025:-त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। इस संहिता के तहत राजनीतिक दलों द्वारा शासकीय संपत्तियों पर लगाई गई प्रचार सामग्रियों जैसे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स, और दीवार लेखन को हटाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का पालन सुनिश्चित हो सके।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के आदेशानुसार, आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही जिले के सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यवाही प्रारंभ कर चुके हैं। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बेमेतरा ने अपने क्षेत्र में लगे अवैध होर्डिंग्स और प्रचार सामग्री को हटाने की मुहिम शुरू कर दी है। इसके अलावा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका बेमेतरा ने नगर पालिका क्षेत्र में सभी गैरकानूनी प्रचार सामग्रियों को हटाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इसी प्रकार, सर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला बेमेतरा अपने-अपने नगर पंचायत क्षेत्रों में होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। वहीं, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत ने अपने-अपने जनपद पंचायत क्षेत्रों में इसी तरह की कार्यवाही शुरू कर दी है। जिले में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत गठित दल इस कार्यवाही की नियमित निगरानी कर रहे हैं। इन दलों द्वारा प्रतिदिन की गई कार्रवाई का विवरण जिला कार्यालय में स्थापित शिकायत शाखा में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस मुहिम के अंतर्गत शासकीय भवनों, भूमि, बिजली और टेलीफोन के खंभों, तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए सभी अवैध प्रचार सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारी और विभाग मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा और उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों या राजनीतिक दलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे निर्वाचन नियमों का पालन करें और यदि कहीं पर गैरकानूनी प्रचार सामग्री दिखाई दे तो जिला कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ और निष्पक्ष बनाया जा सके ।