सक्ती, 06 दिसंबर 2024// मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश सहित सक्ती जिले में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान (टीबी, कुष्ठ व वयोंवृद्ध स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम) 7 दिसम्बर 2024 से प्रारम्भ होकर 24 मार्च 2025 तक पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है । इस तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कृपाल सिंह कंवर को उक्त कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाये जाने हेतु निर्देशित किया। सभी अंतर्विभागीय अधिकारियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किये जाने हेतु कहा गया। इस अभियान में जिले के प्रत्येक गॉव के प्रत्येक घर में टीबी, कुष्ठ, वयोवृद्ध संरक्षण कार्यक्रम के तहत पहचान एवं उपचार कार्यक्रम संचालित होगा। इसमें प्रत्येक घर में मितानिन के माध्यम से सर्वे किया जायेगा और टीबी, कुष्ठ और 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों जो गैर संचारी रोग से ग्रसित है,चलने फिरने में असमर्थ, सहायक उपकरणों की आवश्यकता की लाइन लिस्टिंग कर, संदेहास्पद पाए जाने पर जल्द से जल्द उन व्यक्तियों का पहचान कर जाँच और उपचार किया जायेगा। इस कार्यक्रम हेतु जिले में सम्पूर्ण तैयारी पूर्ण क़र विभाग के समस्त बीएमओ, बीपीएम, बीईटीओ, आरएचओ, सीएचओ, मितानिन बीसी, डीसी को प्रशिक्षण दिया गया है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कृपाल सिंह कँवर, डीपीएम श्रीमती अर्चना तिवारी, कार्यक्रम नोडल डॉ संत राम सिदार, एसटीएस श्री विनोद राठौर, जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम श्री प्रदीप डनसेना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 दिसम्बर से चलाया जायेगा 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ पहचान एवं उपचार अभियान
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh