खैरागढ़।कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में छुईखदान नगर पंचायत स्थित मंगल भवन में समाज कल्याण विभाग एवं एलीमको अधिकृत आसार केंद्र रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम-2016 अंतर्गत भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकृत मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग समाज कल्याण विभाग के प्रयास से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 150 दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण हेतु ऑनलाइन पंजीयन कोचिंग अंकित किया गया है। इसके बाद दिव्यांगों को पात्रता के अनुसार सहायता उपकरण प्रदान किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री गणेश राम वर्मा, जनपद पंचायत छुईखदान के श्री मोहित ध्रुव, एलिम्को रायपुर से श्री राजकुमार सिंह एवं अन्य आधिकारी-कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन कर दिव्यांगों का किया गया पंजीयन
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh