सारंगढ़ बिलाईगढ़, 31 जुलाई 2024/कलेक्टर धर्मेश साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के प्रगतिरत कार्यों और आवेदनों के मांग, शिकायत आदि पर निराकरण की स्थिति की समीक्षा समय सीमा की बैठक में की। जिलाधीश धर्मेश साहू ने राजस्व प्रकरणों पर बरमकेला तहसीलदार पूनम तिवारी से कई बिन्दुओं पर चर्चा कर निराकरण के निर्देश दिए। उसी प्रकार किसी शिकायत पर जांच के बिन्दुओं को प्रभावित करने वाले कारण को ढूंढते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पेंशन संबंधी प्रकरणों पर प्रभारी अधिकारी समाज कल्याण विनय तिवारी से पेंशन सत्यापन की स्थिति पर चर्चा कर पेंशन शीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में आगामी जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की प्रारंभिक तैयारी, फार्म आदि साथ में रखकर शिविर में शामिल होने के निर्देश कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एक किसान अपने नवीन किसान पुस्तिका के लिए शिविर में आए तो एक ही दिन में उसका काम हो जाए तो उस किसान को कितनी खुशी मिलेगी। कलेक्टर ने भू-अर्जन प्रकरण पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एसडीओ विग्नेश कुमार को कहा कि जो भी भूमालिक का जमीन का मुआवजा प्रकरण बनेगा उन सभी को भूअर्जन का मुआवजा हेतु प्रक्रिया आगे बढ़ाओ। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति का मुआवजा दिलाना अनिवार्य है, नहीं तो वह प्रभावित व्यक्ति संबंधित संस्था, कार्यालय में आवेदन प्रक्रिया करेगा इसलिए समस्या का निराकरण शीघ्र करें। बैठक के दौरान जिले में संयुक्त कलेक्टर के पदभार ग्रहण कर चुके एस.के. टंडन ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपना परिचय दिया। बैठक में परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी, सीएमएचओ डॉ. एफ. आर. निराला सहित जिले के सभी प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभावित व्यक्ति का मुआवजा प्रकरण अनिवार्य रूप से बनाएं अधिकारी: कलेक्टर धर्मेश साहू
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh