मोहला 31 मई 2024। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के किसानों से समर्थन मूल्य पर वर्ष 2014-15 एवं 15-16 में खरीदे गये धान का बकाया बोनस राशि दिया जा रहा है। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के ऐसे किसान जिन्होंने 2014-15 एवं 15-16 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया था। जिन्हें बकाया बोनस राशि प्राप्त नही हुआ है। वे संबंधित सहकारी समिति से संपर्क कर सकते है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री श्याम लाल ठाकुर ने बताया कि जिन किसानों कों धान का बकाया बोनस राशि प्राप्त नहीं हुआ है, ऐसे किसान अपने संबंधित सहकारी समिति से संपर्क कर सकते हैं। धान का बकाया बोनस राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित किसान आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित सहकारी समिति से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे किसान जिनका मृत्यु हो गया हो, ऐसी दशा में मृत्यु का प्रमाण पत्र, नॉमिनी का आधार कार्ड, बैंक पास बुक की फोटोकॉपी, धान विक्रय की पावती के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। इसी तरह जीवित किसानों को धान विक्रय की पावती, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। उल्लेखनीय है कि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत इस अवधि के 208 किसानों का धान बोनस बकाया है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के द्वारा धान का बकाया बोनस जिन किसानों को प्राप्त नही हुआ है, ऐसे किसानों से संपर्क किया गया है। इनमें से 26 किसान जों जिले से बाहर निवासरत हैं, उनसे संपर्क नहीं किया जा सका है। शेष किसानों से संपर्क कर लिया गया है। और उन्हें धान का बकाया बोनस राशि लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। गांव से बाहर निवासरत किसान जिससे संपर्क नहीं किया जा सका है, उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। जिन किसानों को बोनस राशि प्राप्त नही हुआ है, ऐसे किसानों की सूची संबंधित सहकारी समिति के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।
जिन किसानों को धान का बोनस राशि प्राप्त नही हुआ हो ऐसे, किसान संबंधित सहकारी समिति से संपर्क कर सकते हैं
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh