बीजापुर 15फरवरी 2024/जिला पंचायत सभा कक्ष में गुरुवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में एजेन्डेवार की मुद्दो पर चर्चा हुई । जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ, राशन वितरण प्रणाली, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण, किसानों को ग्राफ्टिंग विधि से तैयार फलदार पौधे वितरण, बीज वितरण, ग्रामीण अंचलों में बेहतर स्वास्थ सुविधा, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण,
ग्राम पंचायत पानी की उपलब्धता हेतु बोर खनन, नल जल योजना के बेहतर क्रियान्वयन, वनाधिकार पट्टा के वितरण की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किये।
राशन वितरण में बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट में आने वाली सस्म्याओं के निराकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्धे , श्रीमती सरिता चापा, श्रीमती बी पुष्पा राव, श्रीमती संत कुमारी मंडावी, श्रीमती पार्वती कश्यप., जानकी कोरसा , श्री सोमारू राम कश्यप तथा जनपद पंचायत बीजापुर की अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, जनपद पंचायत भोपालपटनम के अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मरपल्ली, जनपद अध्यक्ष भैरमगढ़ श्री दशरथ कुंजाम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमन्त रमेश नंदनवार ने समस्त विभाग के अधिकारी को कहा कि सुदूर अंचलों में शासन के कार्य और योजनाएं दिखनी चाहिए। जिनके लिए योजनाएं बनी है उन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में कई मुद्दो पर हुई चर्चा
