सारंगढ़। सारंगढ़ जिले में इस बार का त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव बहुत ही रोचक रहा जिसमे कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव जीत कर आए जिसमे सारंगढ़ जिले प्रथम जिला उपाध्यक्ष के रूप में अजय जवाहर नायक की ताज पोषी हुई जिनको निर्विरोध चुन लिया गया है अजय जवाहर नायक जो की लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर आए है और सारंगढ़ में युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी है रायगढ़ जिला में अजय जवाहर नायक युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे है और इनके पिता जी श्री जवाहर नायक जी रायगढ़ जिला अध्यक्ष और विधायक भी रह चुके है अजय नायक जी के जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनने पर सभी समर्थको में भारी उत्साह है और सभी जिला पंचायत सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उन्हों ने सभी का और अपने क्षेत्र वासियों का धन्यवाद किया ।
सारंगढ़ जिले के प्रथम जिला पंचायत उपाध्यक्ष बने अजय जवाहर नायक

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh