रायपुर, 21 मई 2025:छत्तीसगढ़ में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली और कई जिलों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि पांच जिलों को येलो अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है। मौसम के इस बदले मिजाज से किसानों की चिंता बढ़ गई है, वहीं बलरामपुर जिले से दुखद खबर सामने आई है जहां आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।
बिजली गिरने से तीन की मौत, मवेशी भी चपेट में
बलरामपुर जिले में बुधवार दोपहर अचानक मौसम बिगड़ा और तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई मवेशी भी इसकी चपेट में आकर मारे गए। एक फेरीवाले के घायल होने की भी सूचना है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।
कहर बनकर टूटी बारिश और ओलावृष्टि
राज्य के जशपुर, बिलासपुर, बेमेतरा, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलें चौपट होने की आशंका है। तेज हवाओं ने पेड़-पौधों और बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
किसानों की चिंता बढ़ी, फसल बर्बादी का खतरा
खरीफ सीजन की तैयारी में जुटे किसान मौसम की मार से परेशान हैं। पकने को तैयार फसलें तेज हवाओं और ओलों के चलते खेतों में बिछ गई हैं। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यही स्थिति अगले दो-तीन दिन और बनी रही, तो उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है।
- Advertisement -
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते राज्य में मौसम परिवर्तन हो रहा है। अगले 3 से 5 दिनों तक सरगुजा और बस्तर संभाग में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।