एमसीबी/30 मई 2025/ भीषण गर्मी और पानी की बढ़ती मांग के बीच, जब जल संकट आमजन के जीवन को प्रभावित कर रहा है, ऐसे समय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने एक बार फिर अपनी सक्रियता से ग्रामीणों को राहत पहुंचाई है। जिले के विभिन्न गांवों में बंद पड़े हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति बनी रहे। जिला: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, के विकासखंड: भरतपुऱ, के ग्राम: खोखनीया, बड़गवाखुर्द, दुधाशी में विभाग की टीम द्वारा एक-एक हैंडपंप की मरम्मत की गई। जैसे ही मरम्मत कार्य पूरा हुआ, गांववासियों को तुरंत जल सुविधा मिलने लगी। यह छोटी-सी तकनीकी पहल ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत बनकर आई। गांव के लोगों ने बताया कि गर्मी में पानी की दिक्कत आम हो जाती है, लेकिन इस बार विभाग की त्वरित कार्रवाई से उन्हें समय पर जल उपलब्ध हो पाया। ग्रामीणों ने विभाग के इस प्रयास की खुले दिल से सराहना की है और इसे समय पर लिया गया एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कदम माना है। समय रहते मरम्मत हो जाने से अब हमें पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ रहा। यह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत है। एक ग्रामवासी की प्रतिक्रिया इस तरह की पहल न केवल जनजीवन को सरल बनाती है, बल्कि विभाग और जनसामान्य के बीच विश्वास और सहयोग की मजबूत डोर भी बुनती है। यह प्रयास जल संकट से निपटने की दिशा में एक सार्थक और प्रभावशाली पहल साबित हो रही है।
भीषण गर्मी में राहत:- हैंडपंपों की मरम्मत से ग्रामीणों को मिली संजीवनी

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -