बेमेतरा :- 10 जुलाई 2025
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व “राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम” के अंतर्गत जिले में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं बीएलओ सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण 10 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो गया है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रियाएं सुचारु एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सकें।
प्रशिक्षण का बैचवार आयोजन
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69-बेमेतरा अंतर्गत तहसील बेरला में 10 जुलाई से 12 जुलाई 2025 तक बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण जनपद पंचायत बेरला के सभाकक्ष में बैचवार आयोजित किया गया है। इसके पश्चात तहसील बेमेतरा, तहसील साजा एवं तहसील नवागढ़ में 14 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक क्रमशः प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। सभी संबंधित क्षेत्रों के बीएलओ और सुपरवाइजरों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रशिक्षण की मुख्य विशेषताएं
प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्य से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं की गहन जानकारी प्रदान की जा रही है। मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को निम्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया जा रहा है |
निर्वाचन नामावली में संशोधन की प्रक्रिया
फार्म 6, 7, 8 एवं 6बी के प्रबंधन की प्रक्रिया, मतदाता सूची में नवीन प्रविष्टि, विलोपन एवं सुधार से संबंधित प्रावधान, निर्वाचन आयोग के संवैधानिक एवं विधिक दिशा-निर्देश, शुद्ध, पारदर्शी एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने हेतु तकनीकी उपकरणों का उपयोग, प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित कर्मियों को उनकी भूमिका एवं उत्तरदायित्वों से भलीभांति अवगत कराया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध एवं त्रुटिरहित तरीके से संपन्न हो सके। जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण से बीएलओ एवं सुपरवाइजरों की दक्षता में वृद्धि होगी, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा।
बीएलओ और सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण प्रारंभ,मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण
