तमनार :- तमनार ब्लॉक के ग्राम मुडागांव में आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस सभा में पूरे तमनार ब्लॉक के जनप्रतिनिधि—डी.डी.सी., बी.डी.सी., सरपंच, पंच, उपसरपंच सहित गांव के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि क्षेत्र की जल, जंगल और ज़मीन को किसी भी कीमत पर कोयला खदान, पावर प्लांट अथवा अन्य औद्योगिक कार्यों के लिए नहीं दिया जाएगा।
ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जल, जंगल और ज़मीन उनकी पहचान और जीवन का आधार है। उद्योगों के नाम पर इस धरोहर का सौदा किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। सभा में यह भी तय किया गया कि आने वाले समय में यदि किसी प्रकार का दबाव या समझौता थोपने की कोशिश की जाती है, तो पूरे ब्लॉक के लोग मिलकर उसका विरोध करेंगे।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने साफ शब्दों में कहा कि विकास के नाम पर विस्थापन, प्रदूषण और प्राकृतिक संसाधनों की लूट अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि गांव का भविष्य गांव में ही सुरक्षित है, उद्योगों की भेंट चढ़ाकर नहीं।
इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ मुडागांव ही नहीं बल्कि पूरे तमनार ब्लॉक के लोग जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा के लिए एकजुट होते दिखे।

