सक्ती, छत्तीसगढ़ | साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच सक्ती पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्स्ट लेयर म्यूल अकाउंट धारकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये कार्रवाई भारत सरकार के समन्वय पोर्टल से प्राप्त जानकारी और पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव के निर्देश पर की गई।
पहला मामला: सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू
सक्ती निवासी सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के खाते में 14 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक कुल ₹3,48,73,171 का संदिग्ध लेन-देन पाया गया। जांच में पता चला कि आरोपी के खाते के विरुद्ध देशभर से 60 साइबर ठगी से संबंधित शिकायतें दर्ज हैं।
इसके अतिरिक्त हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना में ठगी तथा छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में ऑनलाइन सट्टा का भी मामला दर्ज है। पर्याप्त साक्ष्य और आरोपी द्वारा आरोप स्वीकार करने के बाद धारा 420 IPC के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
- Advertisement -
दूसरा मामला: निखिल कर्ष
इसी प्रकार चरौदा निवासी निखिल कर्ष के PNB बैंक खाते में 11 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 के बीच कुल ₹5,43,62,525 का संदिग्ध लेन-देन हुआ। इस खाते के विरुद्ध देशभर से 66 साइबर ठगी की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार और कर्नाटक में कुल 5 मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने निखिल कर्ष को भी धारा 420 IPC के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
साइबर ठगों पर जारी रहेगी पुलिस की सख्ती
सक्ती पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में अब सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। दोनों मामलों की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस कार्रवाई में साइबर सेल सक्ती और थाना सक्ती की टीम की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस ने दी चेतावनी:
सक्ती पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते का उपयोग न करने दें। ऐसा करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि साइबर ठगी का गंभीर अपराध भी बन सकता है।