कलेक्टर शर्मा ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
बेमेतरा 22 मई 2025/ – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 22 मई 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः15 तक प्री.बी.एड. (Pre.B.Ed.25) एवं अपरान्ह 02ः00 बजे से 04ः15 बजे तक प्री.डी.एल. एड. (Pre.D.El.Ed.25) भर्ती परीक्षा 2025 प्रथम एवं द्वितीय पाली में संपन्न हुआ। जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित की गईं।
जिले में कुल 35 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालीयों में जिसमें कुल 9247 परीक्षार्थी उपस्थित और 3778 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। जिसमें प्रथम पाली में 3146 परीक्षार्थी उपस्थित व 1733 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 6101 परीक्षार्थी उपस्थित व 2045 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
कलेक्टर ने परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित छात्रों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक संसाधनों, जैसे पीने के पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष उड़नदस्ता टीमों का गठन किया गया था, जो किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नकल की घटनाओं पर सख्त नजर रखे हुए थे। इसके अलावा, परीक्षा के सफल आयोजन के लिए एसडीएम बेरला दीप्ति वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था, जिनकी देखरेख में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
