गोबरसिंहा। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोबरसिंहा में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष मुरलीधर पटेल, समिति प्रबंधक मिनकेतन डनसेना, समिति के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं तथा उनका संरक्षण आवश्यक है। कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज को प्रकृति के प्रति जिम्मेदार बनाना रहा।