खरसिया–चोढ़ा रोड पर बेरोवाली मंदिर के पास ट्रांसपोर्टरों की मनमानी, पर्यावरण विभाग और प्रशासन की चुप्पी से नाराज लोग
खरसिया।खरसिया तहसील से कुछ ही दूरी पर स्थित चोढ़ा रोड बेरोवाली मंदिर के पास इन दिनों अवैध फ्लाईएश डंपिंग का अड्डा बनता जा रहा है। इस मुख्य मार्ग पर ट्रांसपोर्टर खुलेआम फ्लाईएश गिरा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह सब प्रशासन और पर्यावरण विभाग की निगरानी में हो रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह डंपिंग कई हफ्तों से जारी है। उड़ती राख और धूल ने न सिर्फ आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि खेतों की उपजाऊ मिट्टी पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। इलाके में सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
जिम्मेदार विभागों की चुप्पी से लोगों में नाराजगी
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने क्षेत्र का निरीक्षण तक नहीं किया है। ट्रांसपोर्टरों को न तो किसी कार्रवाई का डर है और न ही प्रशासन की परवाह। लोगों का कहना है कि यह सीधा उदाहरण है कि कैसे नियमों की अनदेखी की जा रही है।
- Advertisement -
उग्र आंदोलन की चेतावनी, जल्द कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि इस अवैध डंपिंग को तुरंत नहीं रोका गया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने मांग की है कि दोषी ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय किए जाएं।
पर्यावरण अधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस संबंध में जब जिला पर्यावरण अधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिल चुकी है और जल्द ही संबंधित ट्रकों और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।