सक्ती, 09 जून 2025/ जिला सक्ती अंतर्गत विकासखण्ड सक्ती के ग्राम पंचायत नंदौरकला के रहने वाले किसान श्री रूपचंद राठौर द्वारा परंपरागत धान की खेती को छोड़कर उद्यानिकी फसल (आम) की खेती उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन से प्रारंभ कि गई। किसान द्वारा 1.00 एकड रकबा भूमि में 40 पौध 10-10 मीटर की दूरी में रोपित किया गया है। किसान द्वारा आम पौध के बीच में इन्टरक्रॉपिग के रूप में सब्जी फसल की खेती भी की जा रही है। जिससे किसान को दोहरा आय प्राप्त हो रहा है। किसान श्री रूपचंद राठौर ने बताया कि आम पौध का रोपण वर्ष 2016-17 में उद्यानिकी विभाग की राज्य पोषित योजना अंतर्गत आम सद्यन फलोद्यान नवीन रोपण किया गया था, जो आज की स्थिति में फल देना प्रारंभ कर दिया है। किसान श्री रूपचंद राठौर ने बताया कि इस वर्ष उन्हे 20.00 क्विटल फल प्राप्त होने की संभवाना है। जिससे उनको अनुमानित राशि रुपये 140000 लाभ प्राप्त होगा। साथ ही किसान श्री रूपचंद राठौर ने बताया कि सब्जी की खेती से 130000 का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है। जिससे किसान परिवार की जरूरतों को पूरा करते हुए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री कलेक्टर एवं उद्यान विभाग का आभार व्यक्त किया है।
आम की खेती से किसान श्री रूपचंद का परिवार हुआ खुशहाल

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -