सक्ती 05 जून 2025/ प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालय के सत्र 2025.26 की कक्षा 9वीं की प्राक्चयन परीक्षा दिनांक 20-04-2025 को आयोजित की गई थी। प्राक्चयन परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए जिलेवार सूची विभागीय वेबसाईटhttps://eklavya.cg.nic.in में दिनांक 04-06-2025 को अपलोड की गई है। उक्त संबंध में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी/पालको को सूचित किया गया है कि विभागीय वेबसाईटhttps://eklavya.cg.nic.in में दर्शित परीक्षा परिणाम में अपना नाम एवं रोल नंबर का मिलान कर लेंवे । किसी प्रकार की त्रूटि होने पर कलेक्ट्रेट जिला सक्ती के कक्ष कमांक 11 स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जिला सक्ती में 10-06-2025 दोपहर 3 बजे तक प्रयास शाखा प्रभारी के पास दावा.आपत्ति जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्रयास आवासीय विद्यालय अंतर्गत कक्षा 9वीं की प्राक्चयन परीक्षा परिणाम के लिए दावा आपत्ति 10 जून तक आमंत्रित

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -