मुंगेली 23 अगस्त 2023// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पंजीकृत मजदूरों को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही मजदूरों के माध्यम से ग्रामों में रैली निकाली गई, जिसमें ‘‘एक वोट से होय फैसला, मतदान का यही हौसला’’ नारा लगाते हुए 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं को 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने प्रेरित किया गया।
मनरेगा के पंजीकृत मजदूरों को शतप्रतिशत मतदान हेतु दिलाई गई शपथ

भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh