भारी बारिश के बावजूद खिलाड़ियों ने उत्साह और उमंग के साथ खेल प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया
बीजापुर 22 अगस्त 2023- बीजापुर जिले में दो दिनों से चल रहे विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलपिंक खेलों का आज रंगारंग समापन बीजापुर मिनी स्टेडियम में हुआ। इस प्रतियोगिता में बीजापुर के 5 जोन से लगभग 500 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। जिसमें 384 खिलाड़ी विजेता बने। प्रतियोगिता में 16 प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया था जिसमें संवेदनशील क्षेत्र जैसे रेडडी, कोटेर, बोरजे, मेटापाल,गोंगला के खिलाड़ी जिला मुख्यालय पहुंचे। खिलाड़ियों के ठहरने , खाने-पीने की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा किया गया था। आज खिलाड़ियों ने भारी बारिश में भी मैदान में अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी पंसद के खेलों में अपना जौहर दिखाया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम एवं जनप्रतिनिधियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार की राशि 1000 रुपए द्वितीय 750 रुपये, तृतीय 500 रुपये खिलाड़ियों को उनके खाते में सीधा हस्तांतरित किया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को संरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर सभी लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं में इन खेलों में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। गांव-गांव में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है। महिलाओं ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, जनपद उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम, खेल अधिकारी श्री दिलीप उईके सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।