रायगढ़, 15 अगस्त 2023/ रायगढ़ जिले में स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ हर्ष व उल्लास के साथ मनायी गयी। जिला मुख्यालय के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण किया। पुलिस टुकड़ी ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विकास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। इस अवसर पर रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, डीआईजी श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में परेड की सलामी के पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। समारोह में 6वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना व एनसीसी कैडेट की टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम उन स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करते हैं जिन्होंने हमारे देश को स्वतंत्र कराने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी। साथ ही हमें एक मजबूत लोकतांत्रिक देश का उपहार दिया। उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रत्येक राज्य को और देश के प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाकर ही देश को मजबूत बनाया जा सकता है। यही कारण है कि हमने छत्तीसगढ़ में हर व्यक्ति और हर वर्ग को न्याय दिलाने का संकल्प लिया।
समारोह में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टाइलो मंडावी, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, एसडीएम श्री गगन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल एवं श्रीमती रणजीत कौर घई ने किया।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में मिला पुरस्कार
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें परेड कमांडर-रक्षित निरीक्षक श्री अमित सिंह एवं सेकेण्ड इन कमांड-उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा शामिल थे। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ परेड प्रदर्शन (सीनियर)में प्रथम-जिला महिला पुलिस बल रायगढ़ एवं द्वितीय-एनसीसी सीनियर डिवीजन के.जी.कालेज तथा सर्वश्रेष्ठ परेड प्रदर्शन (जूनियर) में प्रथम-एनसीसी नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल रायगढ़, द्वितीय-गल्र्स गाईड कार्मेल हिन्दी माध्यम स्कूल रायगढ़ एवं तृतीय-स्काउट, संत माईकल स्कूल रायगढ़ रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य में प्रथम-संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़, द्वितीय-सेंट टेरेसा स्कूल रायगढ़ एवं तृतीय-सेंट जेवियर स्कूल रायगढ़ को मिला।
- Advertisement -
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिनमें जिला कार्यालय सहित अन्य विभागों से उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित होने वालों में श्री शनिप रात्रे, श्री लक्ष्मण प्रसाद प्रधान, श्री प्रमोद कुमार पटेल, श्री मानकुंवर सिदार, श्री देवनारायण मरावी, श्री जागेश्वर सिदार, श्री विजय सिन्हा, श्री श्याम नारायण दुबे, श्री खेमराज लहरे, सुश्री गीता सिदार, श्री नरसिंह पटेल, श्री नरेन्द्र मेहर, श्री शांति कुमार सिदार, कु.बसंत राठिया, श्रीमती गीता साहू, श्री सुकेश श्रीवास्तव, श्री विजय सिंह ठाकुर, श्री दाताराम उरांव, श्री संतूराम उरांव, श्री सचिदानंद पैंकरा, कु.खुशबू साहू, श्री संतोष कुमार राठिया, श्री विनय भगत, डॉ.एल.के.विश्वाल, श्री आबीद अहमद, श्रीमती राधिका चंद्रा, श्रीमती तुलसी पटेल, श्री नरेन्द्र कुमार कुलमित्र, श्री उदय कुमार विश्वकर्मा, डॉ.मंगल महापात्र, श्री राजेश पटनायक, कु.भाविका पाण्डेय, श्री नवीन दुबे, श्रीमती संतराबाई सिदार, श्री अंकित अग्रवाल, श्री विकास रंजन सिन्हा, श्री भोजराम पटेल, श्री राजेश डेनियल, श्री आशुतोष श्रीवास्तव, मनीषा लहरे, श्री राजेश शर्मा, श्री अभिषेक दाण्डेकर, सुश्री मोनिका ईजारदार, श्री अश्वनी कुमार वर्मा शामिल है।