बेमेतरा। आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 की तैयारी जिला निर्वाचन कार्यालय ने तेजी से शुरू कर दी है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज यहां दृष्टि-सभाकक्ष में आगामी विधान सभा निर्वाचन में मतदान दलों के परिवहन हेतु सेक्टर गठन कर रूट चार्ट की तैयारियों के संबंध में जिले के नायब तहसीलदार, तहसीलदार, आरआई व राजस्व निरीक्षकों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में मतदान दलों के मतदान केंद्रों में सुगमता, सरलता और बिना किसी बाधा से पहुँचे। इसके लिए सेक्टर गठन कर रूट चार्ट का निर्धारण कर लें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सी.एल.मार्कण्डेय, एसडीएम साजा श्री विश्वास राव मस्के सहित निर्वाचन संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक मैं कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि अधिकारी ध्यान दें कि मतदाता सूची के वाचन के समय उस क्षेत्र के सभी मतदाता उपस्थित रहे। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र तक जाने के लिए रूट चार्ट, केन्द्रों पर मोबाइल नेटवर्क एवं छांव, पेयजल, खिड़की, मतदान केंद्र में दरवाजे, रैंप आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें। पटवारी बीएलओ के साथ सतत मॉनिटरिंग करें।
उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान गांव के कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव से मिलकर गांव से संबंधित जानकारी भी प्राप्त करें। जिला अधिकारी व पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ सतर्क रहकर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के नये मतदाताओं को जोड़ें और जिन मतदाता की मृत्यु हो गयी है, उसे मतदाता सूची से विलोपित करें। कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से न चूके और गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों का नाम मतदाता सूची में हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहें। ताकि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में शत-प्रतिशत मतदान हो सके।