मुंगेली 31 जुलाई 2023// मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त को किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने ग्राम स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन कर निर्वाचक नामावलियों के सभी संबंधित भागों का वाचन, बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से करने के निर्देश तीनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने ग्रामसभा व मतदाता सूची वाचन की पूर्व सूचना ग्राम कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने तथा निर्वाचक नामावलियों को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने हेतु पुनरीक्षण अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
इसी तरह कलेक्टर ने कहा है कि नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर आने वाले सर्व संबंधित भागों की नामावली का वाचन संबंधित वार्ड-मतदान केन्द्रों पर किया जाए। विधानसभा स्तर पर हायर सेकेण्डरी स्कूलों, महाविद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर, नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने जिला स्तर पर प्रेस एवं मीडिया की उपस्थिति में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित कर उन्हें निर्वाचक नामावली की एक फोटोयुक्त हार्डकापी एवं एक फोटोरहित साफ्टकापी प्रदाय कर उसकी पावती संधारित करने के निर्देश दिए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त को किया जाएगा। जिस पर दावा-आपत्ति 31 अगस्त तक प्राप्त किया जाएगा। इस दौरान 12 व 13 अगस्त एवं 19 व 20 अगस्त को मतदान केन्द्र स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण के उपरांत 04 अक्टूबर को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
विभिन्न राजैनतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक 02 अगस्त को
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के संबंध में विभिन्न राजनैतिक दलों की बैठक 02 अगस्त को दोपहर 01 बजे जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
मतदाता जागरूकता: 02 अगस्त को सुबह 07 बजे एसएनजी कालेज से पड़ाव चौक तक रैली-वॉकथान का होगा आयोजन
- Advertisement -
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशन में जिले में 02 अगस्त को रैली-वॉकथान का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 07 बजे एसएनजी कालेज प्रांगण से शुरू होकर पड़ाव चौक होते हुए एसएनजी कालेज वापस होगी। अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले ने जिला कलेक्टोरेट में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और इस आयोजन में युवा वर्ग के साथ-साथ दिव्यांग, थर्ड जेंडर की सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
अपर कलेक्टर ने कहा कि 02 अगस्त को जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के तहत एसएनजी कालेज महाविद्यालय में ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला तैयार करना, खेल कार्यक्रम एवं युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराया जाए। उन्होंने कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए निर्धारित रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था, स्वीप कार्यक्रम का नारा, रैली समापन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौपे हैं। साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को रैली-वॉकथान के लिए निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।