खरसिया।SECL के अधिकारियों के लापरवाही से आज सुबह करीब 7से 8 बजे के बिच डोमनारा SECL कॉलोनी में 3300 kb लाइन पर चिपक कर भवानी शंकर वारम पिता स्वर्गीय धरम लाल वारम का मृत्यु हो गया। मृतक पिछले 7-8 साल पहले SECL में अनुकम्पा के माध्यम से नौकरी पर लगा था जो परिवार का एकलौता कमाने वाला था। जो अपने पीछे रोता बिलकता भरा पूरा परिवार को छोड़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 12 बजे से कॉलोनी में लाइट नही थी और सुबह होते ही 6 बजे लगभग फोन के माध्यम से उसके सीनियर अधिकारी एवं कर्मचारियों नाम धर्मेंद्र राठौर, काली दास महंत, फागु एवं देवेंद्र राठौर के द्वारा बुला कर उसे 3300 kv चालू लाइन के पोल( खम्बा )पर बिना सेफ्टी के भवानी शंकर वारम को चढ़ा दिया गया।पोल पे चढ़ते ही विद्युत प्रवाहित तार को छूते भवानी चिपक गया।
- Advertisement -
और पोल के ऊपर ही उसकी मृत्यु हो गया। ऐ देखते ही निचे खड़े उसके स्टाप के साथी गण आनन फानन में उनके माँ एवं उसके पत्नी को बिना बताए हम लोगों पर आंच न आये सोंच कर फ़ॉर्मेल्टी के लिए छाल नवापारा कॉलोनी में SECL का डिस्पेंसरी ले गये और वहां डॉ. ने भवानी शंकर को मृत घोषित कर दिये कुछ देर बाद बहुत सारे पत्रकार पहुचे तो सवाल के डर से चारो जिनके उपर मृतक के परिजन आरोप लगा रहे है ओ चारो डिस्पेंसरी में नजर तक नही आये और SECL डिस्पेंसरी की जो एम्बुलेंस में मृतक को ले जाया गया उस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की व्यवस्था भी नही था भवानी शंकर वारम SECL में जनरल मजदूर ( केटेगेरी 1) पद पर कार्यरत था। जिसको नियमानुसार पोल चढ़ने का अधिकार नही होता है फिर भी अधिकारियों ने भवानी को पोल पर चढ़वाया।
उक्त मामले मे मृतक की माता कुमारी देवी ने पुरे मामले की लिखित शिकायत छाल थाना मे दर्ज कराई है, अपने आवेदन मे बताया की सुबह 6 बजे धर्मेंद्र राठौर, कालिदास महंत, फागु, देवेंद्र राठौर बुला कर ले गए थे।3300 केवी लाइन पर बिना सेफ्टी और बिना लाइन बंद किये चढ़ा दिए थे। तुरंत चिपक कर उसकी मौत हो गयी।धर्मेंद्र राठौर, कालिदास महंत, फागु, देवेंद्र राठौर पर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही के लिए निवेदन किया है
मामले में हंगामा के बाद secl प्रबंधन के आदेशानुसार छाल एरिया मैनेजर ( सबरिया ) व और तीन अधिकारीयों एवं 5 यूनियन लीडारों द्वारा मृतक के परिजनों को 50,000 नगद की सहयोग राशि प्रदान किये और सहयोग राशि के लिए 15 दिन का समय मांगा गया है।