रायगढ़, 19 जुलाई 2023/ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 से विभागीय आदर्श उ.मा.विद्यालय, गुरूकुल विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, छात्रावास, आश्रम, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह आश्रम एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय संस्थाओं के छात्रावास/आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों को देय शिष्यवृत्ति की दर एक हजार में वृद्धि कर अब 1500 रुपये प्रतिमाह किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों के छात्र भोजन सहाय योजना अंतर्गत भोजन सहाय दर में वृद्धि कर 700 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1200 प्रतिमाह किया गया है। अतएवं जिले में संचालित समस्त विभागीय छात्रावास/आश्रमों में उक्त दर लागू होगी।
छात्रावास/आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों के देय शिष्यवृत्ति दर में हुयी वृद्धि
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh