रायगढ़। किरोड़ीमलनगर के उच्चभिट्ठी के पास सोमवार की सुबह उस वक्त हडक़म्प मच गई, जब रेलवे की चौथी लाईन के चल रहे कार्य स्थल के पास मिक्सर मशीन के नीचे दबी एक श्रमिक की लाश दिखी। बताया जा रहा है कि रॉ-मटेरियल डालने के दौरान मिक्सर मशीन के अचानक चालू होकर पीछे की ओर लुढक़ने से मशीन चालक की उसके नीचे दब कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। उक्त घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन के पास चौथी लाईन का काम चल रहा है। सोमवार की सुबह उच्च भिट्ठी के पास काम चलने के दौरान मिक्सर मशीन में रॉ मटेरियल डालने के बाद अचानक मशीन चालू हो कर पीछे की ओर लुढक़ गई। इससे एक युवक मशीन के निचे दब गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलने पर कोतरा रोड पुलिस मौके पर पंहुच कर जांच शुरू की तो मृतक के पर्स में
मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त कोरबा जिले के कुसमुंडा निवासी संतोष कुमार पिता सुरेश प्रसाद (42 वर्ष) के रूप में हुई। बताया जा रहा है मृतक ठेकेदार राधेश्याम अग्रवाल के मातहत मिक्सर मशीन चलाने का काम करता था तथा खरसिया में अस्थायी रूप से रह रहा था। कोतरा रोड पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू की है।
मिक्सर मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
