सक्ती, 26 अप्रैल 2025।थाना सक्ती पुलिस ने अवैध महुआ शराब बिक्री के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम सोंठी वार्ड क्रमांक 04 निवासी मनोज कुमार सतनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 06 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 600 रुपये है, जप्त की गई।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा (भापुसे) के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती श्री मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रधान आरक्षक फलेन्द्र मनहर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम सोंठी में दबिश दी, जहां आरोपी मनोज कुमार सतनामी को उसके घर के सामने एक थैले में 05 लीटर प्लास्टिक जेरिकेन एवं एक लीटर प्लास्टिक बॉटल में अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के पास शराब रखने अथवा बिक्री के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।
आरोपी के खिलाफ थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 137/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
- Advertisement -
इस कार्रवाई में निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक फलेन्द्र मनहर, आरक्षक कुंवर बज्रसेन लहरे एवं महिला आरक्षक रेखा कंवर की सराहनीय भूमिका रही।