सक्ति (छत्तीसगढ़), 26 अप्रैल 2025: थाना सक्ती पुलिस ने अवैध सट्टा संचालन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से सट्टा पट्टी, डॉट पेन और नगद 2130 रुपये जप्त किए गए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध शराब, जुआ और सट्टा गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 25.04.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 10 अखराभाठा क्षेत्र में सट्टा खेलवाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर के दिशा-निर्देशन में निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई।
पुलिस को देखकर कई लोग भाग निकले, लेकिन एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम लक्ष्मण प्रसाद साहू (पिता चैतराम साहू, उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 10, अखराभाठा, सक्ती) बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक सफेद कागज में लिखा सट्टा पट्टी, एक डॉट पेन और 2130 रुपये नगद बरामद हुए।
- Advertisement -
आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 133/2025, धारा 06 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया है।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शब्बीर मेमन, आरक्षक यादराम चंद्रा और महासिंह सिदार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।