सक्ति (छत्तीसगढ़), 26 अप्रैल 2025: थाना सक्ती पुलिस ने अवैध रूप से देशी प्लेन शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से कुल 6300 एमएल देशी प्लेन शराब एवं एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत दिनांक 26.04.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक होंडा एक्टिवा (क्रमांक CG 11 BJ 2401) में दो व्यक्ति शराब लेकर बुधवारी बाजार से कचहरी चौक की ओर जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम ने संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें राजू धिरहे (पिता दुर्गा प्रसाद धिरहे, उम्र 32 वर्ष) एवं चंद्रप्रकाश बघेल (पिता रामचरण बघेल, उम्र 34 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम डोंगिया, थाना सक्ती, को पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान सफेद प्लास्टिक के बोरे में 35 नग देशी प्लेन शराब की शीशियां (प्रत्येक 180 एमएल) कुल 6300 एमएल बरामद की गई। पूछताछ पर जब वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, तो आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। मौके से कुल जप्त सामग्री की कीमत लगभग 62,800 रुपये आंकी गई है, जिसमें शराब और वाहन शामिल हैं।
- Advertisement -
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक उमेश साहू एवं आरक्षक गणेश साहू की भी सराहनीय भूमिका रही।