समाज और सेवा के अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
खरसिया।रायगढ़ जिले में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में जनसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को लगातार सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा खरसिया पुलिस चौकी में प्रेस क्लब यूनिटी के सचिव छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के अध्यक्ष कैलाश शर्मा चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉ शिवा जायसवाल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली श्रीमती दमयंती कुजूर एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोटवारों को पुलिस चौकी खरसिया में आईपीएस श्रीमान हर्षित मैहर एवं चौकी प्रभारी निरीक्षक श्रीमान राजेश जांगड़े द्वारा चौकी में स्वागत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया इस अवसर पर उनके द्वारा उपस्थित जनों से पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय स्थापित करने एवं आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्काल पुलिस से सहयोग लेने किसी भी अप्रिय घटना को पुलिस से साझा करने एवं पुलिस मित्र के रूप में कार्य करने का आग्रह किया सोशल पुलिसिंग पर जोर देते हुए उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस का आदर्श वाक्य ‘परित्राणाय साधुनाम’ है. इसका मतलब है, ‘अच्छे लोगों की रक्षा करना’ और हम इसे धरातल पर उतारना चाहते हैं समाज में सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वालों का सहयोग अपेक्षित है आगामी प्रत्येक माह समाज और सेवा तथा अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने खरसिया क्षेत्र में रहने वालों को पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उपस्थित ग्राम कोटवारों से नियमित रूप से थाना में उपस्थित रहने और अपने गांव में घटित हर गतिविधि की जानकारी पुलिस को देने की अपील की।