सक्ति, छत्तीसगढ़।पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सक्ती पुलिस ने अवैध महुआ शराब बिक्री के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर 17 जनवरी 2025 को सक्ती पुलिस ने ग्राम अंजोरीपाली में दबिश दी। यहां आरोपी फिरीत लाल मांझी (25 वर्ष) को उसके घर के सामने अवैध रूप से महुआ शराब बेचने की तैयारी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। मौके पर पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 15 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 1500 रुपये आंकी गई। शराब को 5-लीटर और 2-लीटर की प्लास्टिक कैन व बोतलों में रखा गया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस पेश नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिरीत लाल मांझी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सउनि संतोष पाण्डेय, प्र.आर. विनोद कंवर, आर. विनोद कटकवार और म.आर. दिव्यांश गोड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने भविष्य में भी इस तरह की प्रभावी कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया है।