रायगढ़। क्षेत्रीय सरस मेला में दीनदयाल अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन (Day – NULM) नगर पालिका निगम रायगढ़, में पंजीकृत शक्ति स्व सहायता समूह बैकुंठपुर रायगढ़ के द्वारा सरस मेला में समूह की महिलाओं एवं कामयाब क्षेत्र स्तरीय संघ द्वारा स्टॉल पर बहुत ही सस्ते दर पर लोगों को स्वल्पाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। समूह की अध्यक्ष अन्नू गुप्ता, जानकी साहू एवं समूह के अन्य सदस्य गण द्वारा सरस मेला में सुबह से शाम तक लोगों के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे की फराह,उड़द बड़ा, चिला, खुरमी, ठेठरी, अरसा, गुलगुल भजिया– पकोड़ा एवं चावल से बने अन्य व्यंजन प्रति दिवस उपलब्ध करवाया जा रहा है, एवं अन्य राज्यों एवं जिलों से आए आगंतुक के द्वारा उनकी नाश्ता की तारीफ की जा रही है। छत्तीसगढ़ी व्यंजन केंद्र सरस मेला में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
रायगढ़ में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में डे–एन.यु.एल. एम. की शक्ति स्व सहायता समूह एवं कामयाब क्षेत्र स्तरीय संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लगाया गया स्टॉल
भव्या छत्तीसगढ़ ईपेपर
- Advertisement -
Bhavyachhattisgarh