एमसीबी/09 जनवरी 2025/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने पंचायत निर्वाचन आरक्षण जिला सदस्य, जनपद अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण के लिये कलेक्ट्रेट कार्यालय मनेंद्रगढ़ के सभा कक्ष में बैठक की गई ।
जिसमें जिला पंचायत सदस्य मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला पूर्ण रूप से अनुसूचित क्षेत्र (पेसा क्षेत्र) होने के कारण जिला पंचायत सदस्यों को आरक्षण सर्वप्रथम अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति किये जाने का प्रावधान है। छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 4 के बिंदु क्रमांक 3 के तहत सर्वप्रथम अनुसूचित जनजाति के लिए स्थानों के आरक्षण की कार्यवाही किया गया । जिसमें कलेक्टर द्वारा कुल 10 निर्वाचन क्षेत्रों का आवंटन किया। जिसमें अजजा की 7 सीटों के लिए क्षेत्र क्रमांक 5 केल्हारी, क्षेत्र क्रमांक 6 ताराबहरा और क्षेत्र क्रमांक 8 चैनपुर को अजजा मुक्त के लिए दिया गया है, वही 50 प्रतिशत महिला आरक्षण का प्रक्रिया लॉटो के माध्यम से निकाला गया जिसमें क्षेत्र क्रमांक 2 कंजिया, क्षेत्र क्रमांक 3 बहरासी, क्षेत्र क्रमांक 9 देवाडांड और क्षेत्र क्रमांक 10 खड़गवां को अजजा महिला के लिए दिया गया है । वही अजा के लिए महिला आरक्षण के तहत क्षेत्र क्रमांक 1 भरतपुर को दिया गया है । और अनारक्षित की कुल 2 सीट में 1 सीट मुक्त के लिए क्षेत्र क्रमांक 7 बरबसपुर दिया गया । वही 50 प्रतिशत महिला आरक्षण के अनुसार लॉट के माध्यम से निकाला गया जिसमें क्षेत्र क्रमांक 4 कोटाडोल को अनारक्षित महिला के लिए दिया गया । इसी के साथ कलेक्टर ने आगे जिला पंचायत अध्यक्ष अजजा की कुल 3 सीट भरतपुर, खड़गवां और मनेंद्रगढ़ के लिए 50 प्रतिशत महिला आरक्षण के अनुसार लॉट के माध्यम से निकाला गया, जिसमे खड़गवा और मनेंद्रगढ़ 2 सीट अजजा महिला को आवंटन किया गया वही भरतपुर 1 सीट को अजजा मुक्त आवंटन किया गया ।
मनेन्द्रगढ़
आगे कलेक्टर ने जनपद पंचायत सदस्य मनेन्द्रगढ़ की कुल 17 सीटों का महिला आरक्षण किया । जिसमें मनेंद्रगढ़ में अजजा का कुल 11 सीट में से मुक्त के लिए 5 सीट दिया गया है जिसमे क्षेत्र क्रमांक 6 घुटरा , क्षेत्र क्रमांक 7 पेंड्री, क्षेत्र क्रमांक 9 खैरबना, क्षेत्र क्रमांक 12 सरभोका और क्षेत्र क्रमांक 17 छिपछिपी को अजजा मुक्त को दिया गया है, वही 50 प्रतिशत महिला आरक्षण लॉट के माध्यम से अजजा महिला के 6 सीट आरक्षण लॉट माध्य से किया गया है, जिसमे क्षेत्र क्रमांक 1 तिलोखन, क्षेत्र क्रमांक 3 डिहुली, क्षेत्र क्रमांक 4 पहाड़हंसवाही, क्षेत्र क्रमांक 5 कछौड़ क्षेत्र क्रमांक 13 साल्ही और क्षेत्र क्रमांक 16 पाराडोल को अजजा महिला को आवंटन किया गया है । वही महिला आरक्षण के तहत 1 सीट अजा महिला के लिए क्षेत्र क्रमांक 14 लालपुर को आवंटन किया गया । और अनारक्षित के लिए कुल 5 सीट है जिसमें 2 सीट मुक्त के लिए आवंटन किया गया, जिसका क्षेत्र क्रमांक 11 नागपुर और क्षेत्र क्रमांक 15 चनवारीडांड को आवंटन किया गया। वही 3 सीट 50 प्रतिशत अनारक्षित महिला के लिए लॉटो के अनुसार निकाला गया । जिसमें क्षेत्र क्रमांक 2 केलुआ, क्षेत्र क्रमांक 8 कठौतिया और क्षेत्र क्रमांक 10 उजियारपुर को महिला अनारक्षित के लिए आवंटन किया गया है ।
खड़गवां
इसी दौरान कलेक्टर ने जनपद पंचायत सदस्य खड़गवां की कुल 12 सीटों का आरक्षण किया गया। जिसमें जिसमें सब से पहले अजजा की 9 सीटों के लिए किया गया। जिसमें मुक्त के लिए 4 सीट दिया है जिसका क्षेत्र क्रमांक 3 सलका, क्षेत्र क्रमांक 4 पैनारी, क्षेत्र क्रमांक 5 बरदर और क्षेत्र क्रमांक 11 छोटे कलुआ को मुक्त के लिए दिया गया है। वही महिला आरक्षण के तहत 1 सीट अजा महिला के लिए क्षेत्र क्रमांक 12 ठग्गगांव को दिया गया है, इसके साथ ही अनारक्षित के लिए कुल 2 सीट दिया गया है जिसमें क्षेत्र क्रमांक 7 खड़गवां को मुक्त के लिए और 50 प्रतिशत महिला आरक्षण के तहत क्षेत्र क्रमांक 8 दुबछोला को महिला अनारक्षित के लिए आवंटन किया गया है।
भरतपुर
इसी तरह कलेक्टर ने भरतपुर जनपद पंचायत सदस्य की कुल 18 सीटों का महिला आरक्षण किया गया। जिसमें सबसे पहले अजजा के कुल 12 सीटों में से 6 सीट मुक्त को आवंटन किया गया । जिसका क्षेत्र क्रमांक 3 डोमहरा, क्षेत्र क्रमांक 4 देवगढ़, क्षेत्र क्रमांक 9 बहरासी, क्षेत्र क्रमांक 13 कमर्जी, क्षेत्र क्रमांक 15 रामगढ़ और क्षेत्र क्रमांक 18 धोवाडांड को मुक्त के लिए आरक्षित किया गया। वहीं 50 प्रतिशत महिला आरक्षण लॉटो के तहत अजजा की 6 सीट महिलाओं के लिए आवंटन किए गए । जिसका क्षेत्र क्रमांक 1 बड़वाही, क्षेत्र क्रमांक 6 चांटी, क्षेत्र क्रमांक 7 भगवानपुर, क्षेत्र क्रमांक 11 दुधासी, क्षेत्र क्रमांक 14 मैनपुर और क्षेत्र क्रमांक 16 कुंवारपुर को अजजा महिलाओं को दिया गया। वहीं 50 प्रतिशत महिला आरक्षण के तहत 1 सीट अजा महिला के लिए क्षेत्र क्रमांक 5 भरतपुर को दिया गया है। और अनारक्षित की कुल 05 सीटों का आरक्षण लॉटो के माध्यम से किया गया, जिससे मुक्त के लिए क्षेत्र क्रमांक 02 हरचौका और क्षेत्र क्रमांक 8 कंजिया 2 सीट को आवंटन किया गया । वहीं महिला अनारक्षित के लिए 50 प्रतिशत महिला आरक्षण लॉटो के माध्यम से किया गया, जिसका क्षेत्र क्रमांक 10 अक्तवार, क्षेत्र क्रमांक 12 कोटाडोल और क्षेत्र क्रमांक 17 गढ़वार को अनारक्षित महिला के लिए आवंटन किया गया है।
इस आरक्षण प्रक्रिया बैठक में दृगपाल सिंह, लखन लाल श्रीवास्तव, राम नरेष पटेल, उजित नारायण सिंह, राजेष साहू, श्रवण सिंह, बाबूराम सिंह, कृष्णा राय, कविता, डॉ. विनय षंकर सिंह, अहमद अली, अज्जू कुमार रावे, आनंद ताम्रकार, केवल सिंह मरकाम, वीर सिंह उईके, कमलभान सिंह, राजेष यादव और उपेन्द्र कुमार के साथ अन्य जन प्रतिनिधि एवं अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, सयुक्त कलेक्टर सी.एस.पैकरा, नितेश उपाध्याय, वैषाली सिंह, श्री अजय सिंह राठौर के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।