रायगढ़, 25 दिसम्बर 2024/ वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी के विशेष प्रयास से रायगढ़ जिले में प्रयास आवासीय विद्यालय खोला गया है। प्रयास आवासीय विद्यालय में बच्चों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा में चयन करने के लिए विशेष कोचिंग कक्षाएं चलाई जाती है। जिसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है।
रायगढ़ जिले के अंतर्गत 645 शासकीय विद्यालय एवं 209 अशासकीय विद्यालय कुल 854 माध्यमिक शालाओं में कक्षा आठवीं की कक्षा संचालित है। शासकीय 645 विद्यालयों में 13782 और अशासकीय 209 विद्यालयों में 6280 बच्चे कुल 20061 बच्चे वर्तमान सत्र में अध्यनरत है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले में कक्षा आठवीं में अध्यनरत सभी पात्र बच्चों को प्रयास विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु ज्यादा से ज्यादा बच्चों का चयन हो इसके लिए सभी माध्यमिक शालाओं को प्रयास विद्यालय का फॉर्म भरने हेतु निर्देशित किया जा रहा हैं, जिसके परिपालन में सभी विद्यालयों द्वारा फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही प्रयास विद्यालय में रायगढ़ जिले से अधिकतम छात्रों का प्रवेश हो इसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा सभी स्कूलों में प्रयास प्रवेश परीक्षा की अभ्यास पुस्तिका दो सेट एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए दो सेट अभ्यास पुस्तिका क्रय करने हेतु सभी प्रधान पाठकों को निर्देशित किया गया है।
अभ्यास पुस्तिका की सहायता से सभी स्कूलों को प्रतिदिन अंतिम कालखंड में प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए नियमित कक्षा संचालित करने और शनिवार के दिन पूरे दिन भर उपरोक्त दोनों परीक्षाओं के लिए विशेष कक्षाएं चलाने की निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में रायगढ़ जिले में संचालित सभी शासकीय शालाओं में शाला प्रबंधन समिति के अनुमोदन पश्चात समस्त प्रधान पाठकों के द्वारा दो सेट प्रयास विद्यालय के लिए प्रश्न पुस्तिका एवं दो सेट राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति के लिए दो सेट प्रश्न पुस्तिका क्रय कर ली गई है और इसके माध्यम से सभी विद्यालयों में छात्रों को विशेष कक्षा संचालित की जा रही है, ताकि अधिकतम छात्रों को प्रवेश प्रयास आवासीय विद्यालय में हो सके। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.राव एवं जिला परीक्षा नोडल अधिकारी भुवनेश्वर पटेल के प्रयास से अधिकतम छात्रों को चयन हो सके इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।