सांसद ने नगर पंचायत बाराद्वार में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण
जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में अटल परिसर निर्माण कार्य का किया गया भूमिपूजन
कलेक्टर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को दिलाई सुशासन की शपथ
सक्ती, 25 दिसंबर 2024// छत्तीसगढ़ सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तथा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर आज 25 दिसंबर को पूरे सक्ती जिले में सुशासन दिवस के रूप में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया । भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर आज सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि नगर पालिका परिषद सक्ती में उपस्थित होकर तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में नगर पालिका सक्ती सहित अन्य नगरीय निकाय में अटल परिसर निर्माण कार्य का वर्चुअली भूमि पूजन किया गया l इसके साथ ही सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े के विशिष्ट आतिथ्य में नगर पंचायत बाराद्वार में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया l सुशासन दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को सुशासन की शपथ भी दिलाई l जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में अटल परिसर निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा सभी जनपद पंचायतों में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
सुशासन दिवस के अवसर पर आज सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि आज नगर पंचायत बाराद्वार में श्रद्धेय स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है l यह हम सभी के लिए बहुत ही हर्ष की बात है l उन्होंने कहा कि आज हम सभी अपने पते पर राज्य का नाम छत्तीसगढ़ लिखते है , यह भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की ही देन है l सांसद श्रीमती जांगड़े ने स्व. अटल जी के विचारों और सिद्धांतो को बताते हुए उन्हें आत्मसात करने कहा तथा देश और प्रदेश के विकास में उनके विचारों के महत्व को बताया l सांसद ने इस अवसर पर अटल बिहारी अमर रहे, वन्दे मातरम् , भारत माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय के नारे भी लगवाये l इसी क्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ने कहा कि आज के दिन को पूरे देश में भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है l उन्होंने कहा कि हम सभी छत्तीसगढ़वासी भारत रत्न अटल जी के ऋणी है, उन्होंने ही हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश को बनाया है l आज छत्तीसगढ़ राज्य में एम्स. आईआईटी, आईआईआईटी, बीआईटी, हिदायतुल्ला नेशनल ला यूनिवर्सिटी जैसे अनेक प्रतिष्ठित संस्थान विद्यमान है l हमारा प्रदेश आज एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रहा है, साथ ही अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी छत्तीसगढ़ तेजी से विकास कर रहा है l इसी क्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने अपने उदबोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश के विकास के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागू की है, जो कि वास्तव में विकास की मिसाल है l इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सुशासन दिवस के अवसर पर संबोधित किया l इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री टिकेश्वर गबेल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेशमा विजय सूर्यवंशी,श्री कृष्ण कांत चंद्रा, श्री अभिषेक शर्मा, श्री रामनरेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, आमजन तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l