योजनान्तर्गत 227 श्रमिकों को 56 लाख से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से हुआ हस्तांतरित
रायगढ़, 24 दिसम्बर 2024/ श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज वचुर्अल माध्यम से श्रम विभाग अंतर्गत संचालित शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न केंद्र का शुभारंभ जिंदल पॉवर लिमिटेड तमनार के बाह्य परिसर में किया। मौके पर श्रम सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी वीसी के माध्यम से जुड़ी रही।
श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने श्रमिकों को संबोधन करते हुए कहा कि यह सुशासन की सरकार है जो श्रमिक के पूरे परिवार के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने श्रमिकों को योजना के बारे में जानकारी दी तथा अधिक से अधिक श्रमिकों को इस योजना से लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने रायगढ़ जिले के पंजीकृत 227 श्रमिकों को विभिन्न योजना अंतर्गत 56 लाख 19 हजार 500 रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए। शुभारंभ पश्चात उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने अपने हाथों से श्रमिकों को बहनों को खाना भी परोसा। इस अवसर पर श्री गोकुलानंद पटनायक, श्री विनायक पटनायक, श्री सतीश बेहरा, श्री सीताराम पटनायक और जेपीएल प्रबंधन से श्री संदीप सांगवान, श्री आरपी पांडे, श्री राजेश रावत और बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।